loader

कोरोना उपकरण संभालने की डब्लूएचओ की चेतावनी को सरकार की अनदेखी क्यों?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की चेतावनी के बावजूद केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए मास्क, दस्ताने और गाऊन जैसे प्रोटेक्टिव उपकरण एकत्रित करने की कोई कोशिश नहीं की। इसके उलट सरकार ने इसके निर्यात पर कोई रोक नहीं लगाई, जिस वजह से इसकी कमी हो गई और कीमत आसमान छूने लगी। सरकार जब तक चेतती और निर्यात पर रोक लगाती, बहुत देर हो चुकी थी।
'द कैरेवन' ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने समय रहते ही यानी 3 हफ़्ते पहले ही भारत को आगाह कर दिया था कि कोरोना संक्रमण फैल सकता है और इसे रोकने के लिए समय रहते ही भारत पर्याप्त संख्या में पर्सनल प्रोटेक्टिव उपकरणों का इंतजाम कर ले।
देश से और खबरें

डब्लूएचओ के निर्देश को ठेंगा!

यह विडंबना ही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दिन पूरे देश में जनता कर्फ़्यू लगाने का एलान किया, उसके एक दिन बाद ही सरकार ने इन उपकरणों के निर्यात पर रोक लगाई। यानी सरकार ने 19 मार्च को इन उपकरणों के निर्यात पर रोक लगाई। 
दूसरी विडंबनापूर्ण स्थिति यह भी है कि डब्लूएचओ की चेतावनी के बाद मोदी सरकार ने इन प्रोटेक्टिव उपकरणों के निर्यात को बढ़ावा दिया।
भारत में कोरोना संक्रमण का  पहला मामला 31 जनवरी को सामने आया। पर सरकार ने इसके एक हफ़्ते बाद यानी 8 फरवरी को एक आदेश जारी कर सर्जिकल मास्क और दस्ताने के निर्यात की अनुमति दे दी। 

सरकार को कोई चिंता नहीं!

यह भी त्रासदपूर्ण स्थिति है कि 25 फरवरी तक इटली में 11 लोगों की मौत हो चुकी थी, चीन में उसके पहले ही मरने वालों की तादाद बहुत अधिक हो चुकी थी, और ये बातें सबको पता थीं। यह नहीं माना जा सकता कि सरकार के नीति निर्धारकों को यह जानकारी नहीं थी। 
और इसके बाद प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का एलान किया और उसके भी बाद सरकार ने इन उपकरणों के निर्यात पर रोक लगाई। 

एचएलएल को एकाधिकार क्यों?

केंद्र सरकार ने इन उपकरणों को एकत्रित करने का काम सिर्फ़ और सिर्फ़ एचएलएल लाइफ़केअर लिमिटेड को दिया। वह कंपनी इस दौरान ये किट दूसरों को 1,000 रुपए की दर से बेचती रही। जो कंपनियाँ ये सामान बनाती थीं, वे ये किट 400-500 रुपए की दर से बेच रही थीं, यानी इसी दर पर वे कंपनियां ये किट केंद्र सरकार को दे सकती थी। 
केंद्र सरकार ने इन उपकरणों को एकत्रित करने का काम सिर्फ़ और सिर्फ़ एचएलएल लाइफ़केअर लिमिटेड को दिया। वह कंपनी इस दौरान ये किट दूसरों को 1,000 रुपए की दर से बेचती रही। जो कंपनियाँ ये सामान बनाती थीं, वे ये किट 400-500 रुपए की दर से बेच रही थीं, यानी इसी दर पर वे कंपनियां ये किट केंद्र सरकार को दे सकती थी।
'द कैरेवन' के मुताबिक़, एचएलएल 7.25 लाख ओवरऑल, 60 लाख एन-65 मास्क और एक करोड़ तीन स्तरों वाला मास्क केंद्र सरकार को देगी। 

किसे फ़ायदा पहुँचाया

कपड़ा मंत्रालय ने कहा है कि बॉडी ओवरऑल और एन-65 मास्क की कमी है, लिहाजा इसे एकत्रित करने का काम स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन दिया जाए और वह एचएलएल से इसे कराए। पर सवाल यह है कि जब मंत्रालय यह खुद मानता है कि इन चीजों की कमी है तो फिर एक ही कंपनी को इसका एकाधिकार क्यों दिया गया।
कपड़ा मंत्रालय ने कहा है कि बॉडी ओवरऑल और एन-65 मास्क की कमी है, लिहाजा इसे एकत्रित करने का काम स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन दिया जाए और वह एचएलएल से इसे कराए। पर सवाल यह है कि जब मंत्रालय यह खुद मानता है कि इन चीजों की कमी है तो फिर एक ही कंपनी को इसका एकाधिकार क्यों दिया गया।
यह काम कई कंपनियों में बाँटा जा सकता था। इससे इन चीजों के एकत्रित करने का काम आसानी से और जल्दी होता और प्रतिस्पर्द्धा में उनकी कीमत भी कम होती। 
यह लापरवाही है, या किसी निर्यात लॉबी का काम है या किसी कंपनी को फ़ायदा पहुँचाने के लिए यह काम किया गया? इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा?

राहुल का हमला

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सरकार पर हमला करते हुए सवाल उठाया है कि इन चीजों के निर्यात पर रोक क्यों लगाई? 
कौन देश को बताएगा कि स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोटेक्टिव उपकरणों की ज़रूरत है, उन्हें मास्क और बॉडी कवर की ज़रूरत है? इन उपकरणों को मुहैया करा कर स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार जताया जा सकता था, पर हमारी प्राथमिकता में थाली पीटना और ताली बजाना है। हमारी कोशिश तो यह भी है कि हम किसी भी मामले को इवेंट में तब्दील कर लें। 

लेकिन इससे बड़ा सवाल यह है कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जाए और मिल कर इस संकट से निबटा जाए। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें