loader

निर्यात बढ़ाने के नए उपायों का एलान किया वित्त मंत्री ने

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई तरह के नए सुधारों का एलान किया है ताकि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके। उन्होंने निर्यात बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण स्कीमोें, छूटो और प्रशासनिक बदलावों का एलान भी किया। 
वित्त मंत्री ने कहा कि निर्यात अपने लक्ष्य पर सही समय तक पहुँच जाए और इसमें कम समय लगे, इसके लिए एक बड़ी योजना तैयार की जा रही है। निर्यात की क्वालिटी को बेहतर किया जाएगा, सरकार उस पर काम कर रही है। वाणिज्य मंत्रालय में एक समूह का गठन किया जाएगा जो समयबद्ध तरीके से निर्यात की गुणवत्ता बढ़ाने पर काम करेगा। सरकार ने ऑरिजिन मैनेजमेंट सिस्टम चालू करने का फ़ैसला किया है ताकि निर्यातकों को ऑरिजिन सर्टिफिकेट यानी यह सर्टिफिकेट कि वह उत्पाद कहाँ तैयार हुआ, इसके लिए उन्हें परेशान नहीं होना पड़े। इससे ईज ऑफ डुइंग बिज़नेस को बढ़ावा मिलेगा।

फ़्री ट्रेड एग्रीमेंट 

निर्मला सीतारमण ने एलान किया कि स्पेशल एफ़टीए अग्रीमेंट मिशन चलाया जाएगा, यानी अलग-अलग देशों से मुक्त व्यापार समझौते किए जाएँगे और उसके लिए ख़ास अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत फ़ेडरेशन ऑफ एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन और निर्यातकों के संगठनों से बात की जाएगी कि वे किस तरह के प्रावधान चाहते हैं और उनकी चिंताएँ क्या हैं, इसका ख़्याल रखा जाएगा। इसके तहत आयात शुल्क में छूट के बारे में भी निर्यातकों और आयातकों को जानकारी दी जाएगी।
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार देश में हर साल दुबई की तरह ट्रेड फ़ेयर आयोजित करेगी। यह वार्षिक मेगा शॉपिंग फेस्टिवल होगा जो हर साल देश के चार जगहों पर किया जाएगा। यह आयोजन मार्च 2020 से शुरू होगा। जेम्स ऐंड जूलरी, योगा और पर्यटन, कपड़ा और चमड़ा उद्योगों पर ज़्यादा ध्यान दिया जाएगा। 

निर्यात में समय कम लगे, इसकी कोशिश होगी

निर्मला सीतारमण ने कहा कि निर्यात में कम समय लगे, इस पर ख़ास ध्यान दिया जाएगा। बंदरगाहों पर माल चढ़ाने या उतारने में जहाजों को कम समय लगे, यह कोशिश की जाएगी। उन्होंने उदाहरण देक कहा कि बोस्टन जैसे बंदरगाहों पर कोई जहाज आधे दिन में माल उतार कर और लाद कर चला जाता है। शंघाई बंदरगाह और भी कम समय लेता है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस दिशा में बेहतर काम करने के लिए सरकार ने तय किया है कि सभी क्लियरेंस के लिए मैनुअल सर्विसेज खत्म कर दिया जाएगा और ऑटौमैटिक सिस्टम लागू किया जाएगा।
निर्यात बढ़ाने के लिए कुछ दूसरी घोषणाएँ भी की गई हैं। 
  • एक्सपोर्ट फाइनेंस मंत्रिमंडल समूह की निगरानी में काम करेगा। इसमें कई विभागों के मंत्री होंगे।  
  • निर्यात के लिए कर्ज़ दिए जा सकें, इसके लिए सरकार 36 हज़ार करोड़ से 38 हज़ार करोड़ रुपए लगाएगी।
  • अमेरिकी डॉलर में दिए गए क़र्ज़ में कमी आई है। इसकी वजह यह है कि रुपये में गिरावट आई है। 
  • सितंबर 2019 तक आईटीसी रिफंड के लिए पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक रिफंड सिस्टम लागू किया जाएगा।
यह अजीब विडंबना ही है कि वित्त मंत्री ने निर्यात से जुड़ी घोषणाएँ जब की हैं, उसके एक दिन पहले ही यह ख़बर आई कि भारत का निर्यात ही नही आयात तक गिर रहा है। भारत के निर्यात में अगस्त महीने में लगातार छठे महीने गिरावट दर्ज की गई थी। इसके अलावा आयात में भी कमी आई है जबकि भारत का व्यापार संतुलन हमेशा उल्टा रहा है, यानी निर्यात कम और आयात अधिक होता रहा है। ऐसा किसी भी  विकासशील अर्थव्यवस्था में होता है। पर यदि आयात गिरने लगे तो ज्यादा चिंता की बात है और फ़िलहाल ऐसा ही हो रहा है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें