loader

मुकेश अंबानी केस: मनसुख हिरेन मौत मामले में हत्या का केस दर्ज

मुकेश अंबानी के घर के पास मिली स्कॉर्पियो कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में महाराष्ट्र एटीएस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। एंटी टेररिस्ट स्क्वाड यानी एटीएस के बड़े अधिकारी का कहना है कि इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या, धारा 120 बी यानी आपराधिक साज़िश रचने और धारा 201 के तहत सुबूत मिटाने का केस मनसुख की पत्नी की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को ही मनसुख हिरेन की मौत की जाँच एटीएस को सौंपने का ऐलान किया था। माना जाता है कि इस मामले को एटीएस को इसलिए जाँच सौंपी गई है क्योंकि इस मामले के पीछे आतंकियों का हाथ होने की आशंका है। 

ताज़ा ख़बरें

आतंकी एंगल की भी जाँच करेगी एटीएस

महाराष्ट्र एटीएस ने ठाणे के कलवा पुलिस स्टेशन से मनसुख हिरेन से जुड़े हुए सभी कागजात अपने हाथ में ले लिए हैं और मामले की जाँच शुरू कर दी है। एटीएस के एक बड़े अधिकारी ने सत्य हिंदी को बताया कि चूँकि इस मामले की जाँच मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट भी कर रही थी इसलिए सीआईयू से भी इस केस के तमाम कागजात और सबूत अपने कब्जे में ले लिए हैं। इस अधिकारी ने नाम ना लिखने की शर्त पर बताया कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कॉर्पियो कार में मिले विस्फोटक मामले की भी जाँच भी एटीएस ही करेगी। एटीएस ने इस मामले की जाँच करने के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है। इस जाँच की निगरानी एक डीसीपी स्तर का अधिकारी करेगा और समय-समय पर पूरी जानकारी एटीएस चीफ़ को देता रहेगा। स्कॉर्पियो गाड़ी से जिलेटिन की छड़ें मिली थीं और एक आतंकी संगठन ने इसकी ज़िम्मेदारी ली थी तो इस मामले की जांच आतंकी एंगल से भी की जाएगी।

मनसुख की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या है

मनसुख हिरेन की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है। उसमें मौत का कारण पानी में डूबने से बताया गया है। हालाँकि जिस अस्पताल में मनसुख का पोस्टमार्टम हुआ था न तो उस अस्पताल के डॉक्टर ही और न ही पुलिस के आला अधिकारी पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर बात कर रहे हैं। 

मनसुख की पत्नी और उनके परिवार के लोग पहले ही आत्महत्या से इंकार कर चुके हैं। उनका कहना है कि मनसुख की किसी बड़ी साज़िश के तहत हत्या की गई है। मनसुख की पत्नी की शिकायत के आधार पर महाराष्ट्र एटीएस ने हत्या का केस दर्ज किया है।

क्या था मामला

दरअसल, मनसुख हिरेन का शव शुक्रवार सुबह ठाणे के कलवा की एक खाड़ी से मिली थी। मनसुख के परिवार वालों ने उनके लापता होने की शिकायत भी पुलिस में कराई थी। मुकेश अंबानी के घर के पास से 25 फ़रवरी को एक स्कॉर्पियो कार से जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थीं। बाद में मुंबई क्राइम ब्रांच की जाँच में पता चला था कि जिस स्कॉर्पियो कार से जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थीं वह कार विक्रोली के मनसुख हिरेन की थी। मनसुख का उस समय कहना था कि उनकी कार चोरी हो गई थी और उसकी शिकायत भी विक्रोली पुलिस स्टेशन में की थी। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें

विधानसभा में उठेगा मुद्दा

महाराष्ट्र में इस समय विधानसभा का सत्र चल रहा है। ऐसे में विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी ठाकरे सरकार पर हमलावर है। यही कारण है कि महाराष्ट्र सरकार ने मनसुख हिरेन की मौत की जाँच एटीएस से कराने का फ़ैसला किया है। हालाँकि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस पूरे मामले की जाँच एनआईए से कराने की माँग कर चुके हैं। ऐसे में सोमवार को मनसुख मामले को लेकर विधानसभा में हंगामे के आसार बन गए हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें