loader

महाराष्ट्र: बाला साहेब की पुण्यतिथि पर भी बीजेपी-शिवसेना भिड़े

मौक़ा था शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की सातवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने का। लेकिन सरकार बनाने के संघर्ष को लेकर शिवसेना-बीजेपी के बीच जो कड़वाहट उपजी है उससे यह पुण्य स्मरण दिन भी व्यंग्य बाणों से अछूता नहीं रहा। शिवसेना ने इस मौक़े पर जमकर शक्ति प्रदर्शन किया लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ट्वीट ने इसको एक अलग ही चर्चा का रूप देने की कोशिश की। 

बीजेपी और शिवसेना, वर्षों से सत्ता और विपक्ष में साथ चले लेकिन अब उस सफर की सुनहरी यादों  के बजाय कुछ टीस बाहर निकल रही है। कभी कार्टून, कभी ट्विटर पर शेर ओ शायरी, कभी मुखपत्रों में संपादकीय और अब वीडियो वार। महाराष्ट्र में जब से शिवसेना ने अपने 30 साल के राजनीतिक साथी बीजेपी से अलग होकर नए विकल्पों की राह पकड़ी है, दोनों पार्टियों में ‘रार’ है कि थमने का नाम नहीं ले रही है। 

ताज़ा ख़बरें

रविवार को शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की 7 वीं पुण्यतिथि पर भी यह 'रार' खुलकर सामने आयी और दोनों तरफ से सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके एक-दूसरे पर हल्ला बोला गया। महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बन जाती तो आज के दिन का महत्व उसके लिए और बढ़ गया होता लेकिन पार्टी ने दादर, शिवाजी मैदान स्थित उनके स्मारक शिवतीर्थ पर शक्ति प्रदर्शन कर इस बात को दर्शाने की कोशिश की कि वह सत्ता के करीब है। 

बदले हुए राजनीतिक समीकरण में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार की तरफ से भी बाला साहब ठाकरे का अभिवादन किया गया। पवार ने उन्हें राजनीति से ज्यादा समाज सेवा करने वाला, मराठी लोगों के हक़ की आवाज उठाने में आगे रहने वाला नेता बताया। नितिन गडकरी ने भी उनका अभिवादन किया लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने उनके अभिवादन को भी एक राजनीतिक रूप दे दिया।

फडणवीस ने बाला साहेब के भाषणों का एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें फडणवीस ने लिखा - ''आदरणीय बाला साहेब ने हम सबको स्वाभिमान का संदेश दिया था।'' फडणवीस द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में बाला साहेब स्वाभिमान और हिंदुत्व को नहीं छोड़ने की बात कह रहे हैं। 

फडणवीस के इस अप्रत्यक्ष हमले का जवाब शिवसेना ने भी ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके दिया। शिवसेना के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किये गए इस वीडियो में उद्धव ठाकरे बोल रहे हैं - 'जो भी करना होगा वह करूंगा लेकिन बाला साहेब का विधानसभा भवन पर भगवा झंडा फहराने का जो स्वप्न था, उसे पूरा करके रहूंगा।' 
सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फडणवीस और शिवसेना के बीच की यह कड़वाहट रह-रह कर बाहर आती ही जा रही है। फडणवीस के इस ट्वीट का शिवसेना नेता संजय राउत ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा है कि कोई उन्हें स्वाभिमान और समझदारी न सिखाए। समझदारी दिखाते हुए ही शिवसेना सरकार बनाएगी और सीएम भी शिवसेना का होगा। उन्होंने दावा किया कि उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब को जो वचन दिया था, वह जल्द पूरा होगा। जल्द ही शिवसेना का मुख्यमंत्री यहां आएगा। शिवसेना और बीजेपी के बीच यह वाक युद्ध चुनाव परिणामों की घोषणा के अगले दिन से ही शुरू हो गया था। 

सबसे पहले 25 अक्टूबर के दिन संजय राउत ने अपने ट्विटर हैंडल से एक व्यंग्य चित्र ट्वीट किया था जिसमें शेर के हाथ में कमल का फूल था उसके गले में घड़ी थी। ‘बुरा ना मानो दिवाली’ कहकर उनके इस ट्वीट ने इस बात के संकेत दिए थे कि शिवसेना के पास दोनों विकल्प हैं यानी बीजेपी के अलावा एनसीपी भी एक विकल्प है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सर्कस के रिंग मास्टर की तरह से शेर को फंदे में लेने वाला कार्टून ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था - 'आख़िर तुम्हें आना है जरा देर लगेगी।' इस कार्टून वॉर के बाद जैसे ही दीपावली के दिन फडणवीस ने बयान दिया कि 'अगला मुख्यमंत्री मैं ही बनूँगा और 50:50 का कोई वादा नहीं था’ तो दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप बढ़ गये। 

इसके बाद शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में संपादकीय लिखकर संजय राउत ने बीजेपी को घेरा था। संपादकीय में लिखा था, ‘महाराष्ट्र की जनता को सत्ता का उन्माद मान्य नहीं था और आगे भी नहीं रहेगा। महाराष्ट्र की जनता ने जो जनादेश दिया है वह सरल और स्पष्ट है। उसका अर्थ है हवा में मत उड़िये और सत्ता के मद (घमंड) में मत रहिये।’ 

कुछ दिन बाद राउत ने बीजेपी की राजनीति को गुंडागर्दी तक कहा और यह भी कहा कि सत्ता नहीं रहने पर बंदर और कुत्ते भी आसपास नहीं रहते।  इसी क्रम में बीजेपी से सम्बन्ध रखने वाले एक समाचार पत्र 'तरुण भारत' में संपादकीय छपा जिसमें संजय राउत की तुलना विक्रम-बेताल की कहानियों के किरदार बेताल से की गयी तथा उन्हें विदूषक बताया गया। 

इसी वाक युद्ध में ट्विटर, प्रेस कॉन्फ़्रेंस और मीडिया के माध्यम से दोनों तरफ से बयानबाजी जारी रही। इस बीच प्रदेश में राष्ट्रपति शासन भी लग गया और बहुमत सिद्ध करने के लिए समय सीमा नहीं बढ़ाये जाने को लेकर राज्यपाल की भूमिका पर संदेह भी व्यक्त किया गया। शिवसेना ने एनडीए से नाता तोड़कर कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं से एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत सरकार बनाने की पहल भी शुरू कर दी है लेकिन सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के पास कब दावा पेश किया जाएगा यह सवाल अभी भी बना हुआ है। लेकिन इस सबके बीच बीजेपी-शिवसेना नेताओं के व्यंग्य बाण भी जारी हैं और शायद यह सत्ता बनने के बाद भी पक्ष-विपक्ष के रूप में विधानसभा के सदन में भी देखने के लिए मिलेंगे। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें

फडणवीस के सामने नारेबाज़ी

बाला साहेब ठाकरे की स्मृति सभा में शिवसेना के अलावा बीजेपी नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को श्रद्धांजलि देने के बाद वापस आते वक्त शिवसैनिकों की ओर से नारेबाजी का सामना करना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने उनके सामने नारे लगाये - 'सरकार किसकी? शिवसेना की।' कार्यक्रम में फडणवीस के अलावा पंकजा मुंडे और विनोद तावड़े भी शामिल हुए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजय राय

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें