loader

धारावी में कोरोना की दस्तक क्या बड़े ख़तरे का संकेत है?

क्या देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस का संकट व्यापक रूप लेता दिख रहा है? मुंबई जिसकी करीब 60% जनसंख्या झुग्गियों में रहती है, उसके सबसे बड़े स्लम (झोपड़-पट्टी) इलाक़े धारावी में कोरोना से एक शख्स की मौत ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जहां यह शख्स रहता था, उस इमारत को अधिकारियों ने सील कर दिया है। घनी आबादी वाले धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती के रूप में जाना जाता है। 

बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि स्लम रिहेबिलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए) योजना के तहत बनी इमारत में रहने वाले यह शख़्स विदेश नहीं गया था। अधिकारी ने बताया कि धारावी में उसकी ए.के. नगर में एक गारमेंट शॉप है। शख़्स की मौत के बाद लगभग 300 घरों और 30 दुकानों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और इमारत में रहने वाले बाक़ी लोगों को होम क्वरेंटीन में रहने के लिए कहा गया है। 
ताज़ा ख़बरें
कब्जे की कार्रवाई के दौरान जब पुलिस ने वहां मौजूद भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की तो उसे पथराव का सामना करना पड़ा। गुरुवार को धारावी में एक और शख़्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 

मुंबई में अब तक 180 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं जबकि पूरे महाराष्ट्र में 335 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 16 लोगों की मौत हो चुकी है। 

धारावी में कोरोना के संक्रमण का असर कितना घातक हो सकता है, इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि करीब 500 एकड़ क्षेत्र में फैले इस स्लम में क़रीब 12 लाख लोग रहते हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग (दूरी) का काम लगभग असंभव है। 

धारावी में स्वच्छता गृह आदि का इस्तेमाल सामुदायिक रूप से होता है और हर स्वच्छता गृह पर करीब 10 से 20 हजार लोगों का भार होता है। ऐसे में यदि कोरोना जैसा ख़तरनाक वायरस इस क्षेत्र में फैला तो हजारों की संख्या में लोग इससे संक्रमित हो सकते हैं।

अन्य झोपड़-पट्टियों में भी फैला संक्रमण

धारावी के अलावा शहर की कुछ अन्य झोपड़-पट्टियों से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। इनमें घाटकोपर, कलीना तथा परेल शामिल हैं। कलीना की झोपड़-पट्टी में जो 35 वर्षीय युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, वह इटली से इस माह के आरम्भ में ही लौटा था। अधिकारियों ने उसे क्वरेंटीन में रहने के निर्देश दिए थे लेकिन इस झोपड़-पट्टी में क़रीब 25 हजार लोग रहते हैं और एक ही सार्वजनिक स्वच्छता गृह है। ऐसे में चिंता बढ़ना लाजिमी है। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें

मुंबई महानगरपालिका ने करीब 1527 ठिकानों पर विशेष स्वच्छता मुहिम तथा दवा छिड़कने का काम शुरू किया है लेकिन इन झोपड़-पट्टियों में जिस तरह से सटकर लोग रहते हैं, ऐसे में वायरस से उन्हें बचा पाना बड़ा मुश्किल काम होगा। इसके अलावा सरकारी स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल है क्योंकि इसमें 17 हजार पद रिक्त पड़े हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि कोरोना को देखकर आने वाले समय में हम स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि बहुत से चिकित्सक ग्रामीण भागों में नहीं जाना चाहते और इस वजह से भी अधिकांश पद रिक्त पड़े हुए हैं।  

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजय राय

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें