loader

शिवसेना विधायक दल के नेता चुने गए एकनाथ शिंदे

शिवसेना ने विधायक दल के नेता का चुनाव कर लिया है। मातोश्री में बृहस्पतिवार को शिवसेना के विधायकों की बैठक में एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना गया। पहले यह माना जा रहा था कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है। इससे पहले बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अजित पवार को अपने-अपने विधायक दल का नेता चुना था। बताया जा रहा है कि शिवसेना के विधायक साढ़े तीन बजे राज्यपाल से मुलाक़ात करने जायेंगे। 

बीजेपी, शिवसेना विधायक दल का नेता तो चुन रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, सरकार किसकी और कैसे बनेगी, यह सवाल अभी भी कायम है। साथ में एक रहस्य भी बढ़ता जा रहा है निर्दलीय विधायकों का किस पार्टी को कितना समर्थन है।

बीजेपी और शिवसेना दोनों अब यह दावा कर रहे हैं कि निर्दलीय विधायकों को मिलाकर उनके विधायकों की संख्या उसी आंकड़े को छू लेती है जितने विधायक उनके 2014 में जीते थे।
2014 में बीजेपी को 122 और शिवसेना को 63 सीटों पर जीत मिली थी। प्रदेश में इस बारे 12 निर्दलीय विधायक जीते हैं जिनमें तीन बीजेपी के बाग़ी भी हैं। इन सबका भी यदि बीजेपी को समर्थन मिल जाए तब भी यह संख्या 122 नहीं पंहुचती क्योंकि इस बार बीजेपी के 105 विधायक ही जीते हैं।
ताज़ा ख़बरें

शिवसेना ने जारी की सूची 

बीजेपी के इस दावे को खारिज करते हुए शिवसेना की तरफ़ से निर्दलीय विधायकों की सूची जारी की गयी है। शिवसेना की सूची में धुले जिले की साक्री विधानसभा से निर्दलीय विधायक मंजुला गावित, जलगांव जिले की मुक्ताईनगर विधानसभा के विधायक चंद्रकांत पाटिल, अमरावती जिले की अचलपुर विधानसभा से विधायक बच्चु कडु, मेलघाट विधानसभा से राजकुमार पटेल, नागपुर जिले की रामटेक विधानसभा से आशीष जायसवाल, भंडारा जिले की भंडारा विधानसभा से नरेंद्र भोंडेकर, अहमदनगर जिले की नेवासा विधानसभा से विधायक शंकर राव गडाख का नाम शामिल है। इन नामों के साथ शिवसेना ख़ेमे में कुल 63 विधायक होने का दावा कर रही है। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें
कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के साथ जो छोटी पार्टियां जिनमें समाजवादी पार्टी, बहुजन विकास आघाडी, राजू शेट्टी की स्वाभिमानी शेतकरी संगठन, शेतकरी कामगार पार्टी आदि शामिल हैं, के विधायकों की संख्या जोड़ा जाये तो यह आंकड़ा 112 होता है। इसके अलावा प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के भी दो विधायक हैं। 

बीजेपी ने किया शक्ति प्रदर्शन

बुधवार को जब बीजेपी के विधायक जब विधानसभा भवन में विधायक दल का नेता चुनने के लिए एकत्र हुए थे तो वह माहौल किसी शक्ति प्रदर्शन से कम नहीं था। भगवा रंग के साफे में जय भवानी-जय शिवाजी का नारा देते हुए ये विधायक वहां पहुंचे थे। विधायक दल का नेता कौन बनेगा यह तो पूर्व से ही निर्धारित था लेकिन बीजेपी विधायक जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे थे, वह यह दर्शा रहा था कि जैसे वे सरकार बनाने आये हैं। 

अजित पवार ने किया तंज

बीजेपी के शक्ति प्रदर्शन पर एनसीपी के विधायक दल के नेता अजित पवार ने तंज भी किया। उन्होंने कहा कि जो ‘220 प्लस’ का दावा करते थे, बारामती में जीत की बात करते थे, वे आज खामोश हैं! अजित पवार ने कहा कि एनसीपी व कांग्रेस के 35 विधायक तोड़ कर ये (बीजेपी-शिवसेना) चुनाव लड़े थे, यदि उन्होंने दल-बदल का यह खेल नहीं खेला होता तो उनको उनकी असलियत पता चल जाती। पवार ने कहा कि हमें इस बार मजबूत विपक्ष के रूप में जनता ने चुना है और इसका अहसास हम इन्हें विधानसभा में करा देंगे। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें