loader

महाराष्ट्र में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण, क़रीब 36 हज़ार नये मामले

महाराष्ट्र में फिर से रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। गुरुवार को एक दिन में ही 35 हज़ार 952 संक्रमण के मामले आए। 24 घंटे में 111 लोगों की मौतें हुई हैं। राज्य में एक दिन पहले ही 31 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए थे। मुंबई में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन 5 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए। राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर है और यह पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ी से फैल रहा है। जब पहली लहर आई थी तो एक दिन में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले पिछले साल 11 सितंबर को आए थे और तब 24 हज़ार 886 संक्रमण के मामले रिकॉर्ड किए गए थे। यानी इस बार अब तक ही डेढ़ गुना ज़्यादा मामले आ चुके हैं। 

राज्य में अब तक 26 लाख 833 संक्रमण के मामले आ चुके हैं। इसमें से 22 लाख 83 हज़ार लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 53 हज़ार 795 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिए मामले भी 2 लाख 62 हज़ार से ज़्यादा हो गए हैं। 

ताज़ा ख़बरें

चिंता की बात यह है कि अब नये क़िस्म का कोरोना फैल रहा है। 'डबल म्यूटेंट' संक्रमण के मामले भी राज्य में आए हैं। राज्य के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है। हाल ही में नांदेड़ और बीड़ शहरों में पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है। 

स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जो 1 अप्रैल से लागू होंगे। दिशा निर्देश में कहा गया है कि हर राज्य और केंद्र-शासित क्षेत्र अपने आकलन और अपनी ज़रूरत के हिसाब से स्थानीय, शहर-कस्बा, डिवीजन-सब डिवीज़न के स्तर पर प्रतिबंध लगा सकते हैं।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ही कहा है कि देश में एक नये क़िस्म का कोरोना पाया गया है- डबल म्यूटेंट। इससे संक्रमित लोग देश के 18 राज्यों में पाए गए हैं।

हालाँकि देश में कई और क़िस्म के कोरोना संक्रमण पाए गए हैं। इसमें यूके स्ट्रेन, दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन और ब्राज़ीलियन स्ट्रेन शामिल हैं। 

18 राज्यों के 10,787 नमूनों में से 771 ज्ञात केसों के मामले सामने आए हैं। इसमें से 736 ब्रिटेन की क़िस्म वाले कोरोना संक्रमण के मामले, 34 दक्षिण अफ्रीकी और एक ब्राजील की क़िस्म का कोरोना संक्रमण का मामला पाया गया है।

कोरोना की यह लहर कब तक?

कोरोना संक्रमण के मामलों में जो तेज़ी आई है वह अगले महीने यानी अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में अपने शिखर पर होगी। यानी हर रोज़ कोरोना संक्रमण के मामले अप्रैल तक बढ़ते रहने के आसार हैं। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानी एसबीआई ने एक रिपोर्ट में यह आशंका जताई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोरोना संक्रमण में यह तेज़ी साफ़ तौर पर दूसरी लहर की ओर संकेत देते हैं। 

कितने दिन तक कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर रहेगी, इसकी संभावना भी रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट का अनुमान है कि दूसरी लहर 100 दिन तक रह सकती है। दूसरी लहर को 15 फ़रवरी से गिना जा सकता है। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अब तक जैसी स्थिति दिख रही है उससे लगता है कि दूसरी लहर में क़रीब 25 लाख लोग संक्रमित होंगे। 

संक्रमण से पार पाने के लिए जो केंद्र सरकार ने रणनीति अपनाई है उस बारे में भी रिपोर्ट में कहा गया है। इसमें कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन या पाबंदियाँ अप्रभावी रही हैं और बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान ही एक उम्मीद की कीरण है जिससे इस लड़ाई को जीता जा सकता है। 

रिपोर्ट में राज्यों में टीकाकरण की गति में वृद्धि के लिए भी सुझाव दिया गया है। मौजूदा समय में 34 लाख से बढ़ाकर 40-45 लाख प्रतिदिन टीकाकरण करने का मतलब है कि 45 साल से अधिक उम्र के नागरिकों का टीकाकरण अब से चार महीने में पूरा किया जा सकता है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें