loader

क्या है कैबिनेट मंत्री की गिरफ़्तारी की प्रक्रिया?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ़्तारी के बाद सियासी माहौल बेहद गर्म है। शिव सेना की क़यादत वाली महा विकास आघाडी सरकार और बीजेपी इस मामले में आमने-सामने आ गई हैं। 

राणे बीते 20 साल में पहले ऐसे केंद्रीय मंत्री हैं, जिनकी गिरफ़्तारी हुई है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा राणे की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम भेजे जाने पर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि यह राज्य सरकार के प्रोटोकॉल के ख़िलाफ़ है कि वह केंद्रीय मंत्री को गिरफ़्तार करे। उन्होंने सवाल उठाया कि वह आख़िर कैसे एक केंद्रीय मंत्री के ख़िलाफ़ वारंट जारी कर सकती है। नारायण राणे राज्यसभा के सांसद भी हैं। 

लेकिन यह किसी के लिए भी जानने का विषय होगा कि आख़िर केंद्रीय मंत्री को गिरफ़्तार करने की क्या प्रक्रिया है। इसे समझते हैं। 

ताज़ा ख़बरें
अगर संसद नहीं चल रही है तो उस दौरान केंद्रीय कैबिनेट के किसी मंत्री को क़ानून का पालन करवाने वाली कोई एजेंसी अगर उनके ख़िलाफ़ आपराधिक मुक़दमा दर्ज है तो उन्हें गिरफ़्तार कर सकती है। 

राज्यसभा के कामकाज के नियमों की धारा 22 ए के मुताबिक़, हालांकि पुलिस, न्यायाधीश या मजिस्ट्रेट को, राज्य सभा के सभापति को गिरफ्तारी के कारण, हिरासत के स्थान या उनके कारावास के बारे में सूचित करना होता है। 

इसके बाद राज्यसभा के सभापति अगर सदन चल रहा है तो इस बारे में सदन को सूचना देते हैं, अगर सदन नहीं चल रहा है तो वे सदस्यों की जानकारी के लिए इसे राज्यसभा के बुलेटिन में प्रकाशित करवा सकते हैं। 

नागरिक प्रक्रिया संहिता की धारा 135 के अनुसार, राज्यसभा सांसद को सदन के शुरू होने से 40 दिन पहले और इसके ख़त्म होने के 40 दिन बाद तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें

‘कोई अपराध नहीं किया’

इधर, राणे ने अपने बयान का बचाव किया और कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। उन्होंने मीडिया को चेताते हुए कहा कि आपको पहले जांच कर लेनी चाहिए और फिर इसे टीवी पर दिखाना चाहिए वरना मैं आपके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर दूंगा। उन्होंने कहा कि मीडिया ऐसा सोचता है कि वे कोई साधारण आदमी हैं। 

‘कैबिनेट से हटाने की मांग’

शिव सेना सांसद विनायक राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि वह नारायण राणे को अपनी कैबिनेट से हटाएं। राउत ने कहा है कि बीजेपी नेतृत्व को प्रभावित करने के लिए राणे शिव सेना और इसके नेताओं पर हमले कर रहे हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें