loader

ओमिक्रॉन वैरिएंट: अफ्रीका से मुंबई आने वाले लोगों को किया जाएगा क्वारंटीन

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर भारत में भी हलचल बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में सरकार के आला अफ़सरों के साथ बैठक की है तो मुंबई में भी एहतियातन ज़रूरी क़दम उठाए गए हैं। 

WHO ने इस वैरिएंट को ओमिक्रॉन नाम दिया है। यह नया वैरिएंट बेल्जियम तक पहुंच गया है और वहां भी इसका एक मामला सामने आया है। इस वैरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में मिला था। 

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने शनिवार को कहा है कि दक्षिण अफ्रीका से विमान के जरिये मुंबई आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेन्सिंग के लिए भेजा जाएगा। 

ताज़ा ख़बरें
उन्होंने कहा कि कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर मुंबई में भी चिंता है। मेयर ने सभी लोगों से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग को फ़ॉलो करें और मास्क ज़रूर पहनें। 
दक्षिण अफ्रीका के बाद ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बोत्सवाना, हांगकांग, इजराइल और बेल्जियम में भी मिल चुके हैं।

भारत सरकार ने दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग बोत्सवाना सहित 12 देशों के नाम जारी किए हैं, जहां से आने वाले लोगों की सघन जांच और टेस्ट किए जाने की ज़रूरत बताई है। हालांकि भारत सरकार ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने का फ़ैसला किया है लेकिन 14 देशों के साथ हवाई सेवाएं सीमित भी कर दी हैं। 

इस नए वैरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि यह अपने आपको कई बार बदल सकता है। दक्षिण अफ्रीका की सरकार का कहना है कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ यह नया वैरिएंट कहीं ज़्यादा संक्रामक है। ब्रिटेन, जर्मनी, इजरायल और इटली ने दक्षिण अफ्रीका से उनके देश में आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें

यूरोपीय संघ के प्रमुख ने कहा है कि जिन देशों में कोरोना के इस नए वैरिएंट के मामले मिले हैं, वहां से हवाई सेवाओं को रोक दिया जाना चाहिए। बता दें कि बीते दिनों में रूस और यूरोप के कई देशों में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैला है और हालात भयावह हुए हैं। उसके बाद इस नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के आने से एक बार फिर खौफ़ का माहौल बन रहा है। 

केजरीवाल ने की अपील 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि जिन देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले मिले हैं, उन देशों से आने वाली उड़ानों को रोक दिया जाए। केजरीवाल ने कहा है कि बहुत मुश्किलों के बाद हमारा देश कोरोना से निकल पाया है और हमें इस नए वैरिएंट को भारत में पहुंचने से रोकने के लिए सारे ज़रूरी क़दम उठाने चाहिए। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें