loader

वानखेड़े बोले- मां चाहती थीं कि मेरी शादी मुसलिम रीति-रिवाज से हो

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच तलवारें खिंच गई हैं। नवाब मलिक विशेषकर इस मामले में फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं और ऐसा लगता है कि उन्होंने समीर वानखेड़े सहित एनसीबी को बुरी तरह घेर लिया है। लेकिन समीर वानखेड़े और उनका परिवार भी मीडिया के सामने पूरी ताक़त के साथ अपना पक्ष रख रहा है। 

बता दें कि नवाब मलिक ने बुधवार सुबह एक निकाहनामा ट्वीट किया था। मलिक ने लिखा था कि यह समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना क़ुरैशी का निकाहनामा है और यह समीर की पहली शादी थी। मलिक ने वानखेड़े और शबाना क़ुरैशी का फ़ोटो भी ट्वीट किया था। मलिक के हमले के बाद वानखेड़े ने इस मामले में अपना पक्ष सामने रखा है। 

वानखेड़े का कहना है कि उनका धर्म हिंदू है और वह दलित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वानखेड़े ने पत्रकारों से कहा, “मैं आज भी हिंदू हूं। मैंने कभी भी किसी तरह का धर्म परिवर्तन नहीं कराया है। भारत एक सेक्युलर मुल्क़ है और मुझे इस बात पर गर्व है।” 

ताज़ा ख़बरें

वानखेड़े ने कहा, “मेरे पिता हिंदू हैं और मां मुसलिम थीं। मेरी मां चाहती थीं कि मेरी शादी मुसलिम रीति-रिवाज से हो। लेकिन उसी महीने मेरी शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड हो गयी।” उन्होंने कहा कि जब दो अलग-अलग मज़हब के लोग शादी करते हैं तो इस एक़्ट के तहत ही शादी रजिस्टर्ड होती है। मेरे पिता स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई शादी का सर्टिफ़िकेट दिखा देंगे। 

वानखेड़े ने कहा कि बाद में उन्होंने क़ानूनी ढंग से तलाक़ ले लिया। एनसीबी के अफ़सर ने कहा कि अगर उन्होंने किसी दूसरे धर्म को अपनाया है तो मलिक को इसका सर्टिफिकेट दिखाना चाहिए। 

Sameer Wankhede on nikahnama controversy - Satya Hindi

लेकिन मलिक अपने आरोपों पर पूरी तरह क़ायम हैं और उन्होंने कहा है कि अगर उनकी बात ग़लत साबित हुई तो वह राजनीति छोड़ देंगे। 

जन्म प्रमाण पत्र किया जारी

मलिक ने यह भी कहा था कि वानखेड़े ने फर्जी दस्तावेज़ बनाकर नौकरी हासिल की थी। नवाब मलिक ने सोमवार को एक जन्म प्रमाण पत्र ट्विटर पर पोस्ट कर दावा किया था कि यह समीर वानखेड़े का है। इसके बाद वानखेड़े ने कहा था कि मलिक उनकी मां और उनके धर्म को बीच में घसीट रहे हैं। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें
मलिक ने इस जन्म प्रमाण पत्र के जरिये दावा किया था कि वानखेड़े ने अपनी नौकरी हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल किया था। मलिक ने इसके कैप्शन में लिखा था, “यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा।” 
नवाब मलिक का कहना है कि कुछ लोगों ने इस जन्म प्रमाण पत्र को फर्जी बताया है, उन्होंने कहा है कि ऐसे लोग बताएं कि असली जन्म प्रमाण पत्र कहां है।

काज़ी ने उलझाया मामला

बुधवार को ही एक काज़ी साहब को टीवी चैनलों ने खोज निकाला है। चैनलों का दावा है कि इन्होंने समीर वानखेड़े का निकाह कराया था। काज़ी का नाम मुजम्मिल अहमद है। उन्होंने ‘आज तक’ के साथ बातचीत में कहा कि यह निकाहनामा पूरी तरह सही है और उस वक़्त समीर वानखेड़े, शबाना, समीर के माता-पिता और पूरा खानदान मुसलमान था। 

काज़ी ने कहा कि अगर ये पता होता कि समीर हिंदू हैं तो हमारी शरीयत में निकाह ही नहीं होता और काज़ी शरीयत के ख़िलाफ़ निकाह नहीं पढ़ाता। काज़ी ने जोर देकर कहा कि आज वे जो कुछ भी कहें लेकिन उस वक़्त में समीर वानखेड़े और शबाना मुसलमान थे।

कुल मिलाकर यह मामला अब बेहद उलझता जा रहा है और समीर वानखेड़े बुरी तरह फंसते नज़र आ रहे हैं। करोड़ों रुपये की घूस मांगने के गंभीर आरोप लगने के बाद एनसीबी ने उनके ख़िलाफ़ जांच भी शुरू कर दी है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें