loader
आदित्य ठाकरे। फ़ोटो साभार - फ़ेसबुक पेज आदित्य ठाकरे

आदित्य ठाकरे ने वर्ली से किया पर्चा दाख़िल, दिखाया दम

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली सीट से नामांकन दाख़िल कर दिया है। ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले आदित्य पहले शख़्स हैं। आदित्य के नामांकन में बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे।

राजनीतिक हलकों में इस बात की जोरदार चर्चा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का अपने बेटे आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का स्वप्न कहीं राज्य के राजनीतिक समीकरण तो नहीं बदल देगा? चुनाव से कुछ दिन पहले ही आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी और सार्वजनिक रूप से कहा था कि यदि जनता ने कहा तो वह चुनाव भी लड़ेंगे और मुख्यमंत्री भी बनेंगे। 

ताज़ा ख़बरें
महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में मुख्यमंत्री कौन होगा? एक ऐसा सवाल है जिस पर बीजेपी-शिवसेना के बीच तलवारें खिंची हुई हैं। मुख्यमंत्री फडणवीस ने हाल ही में कहा था कि मुख्यमंत्री पद की कुर्सी रिजर्व है और बीजेपी उप मुख्यमंत्री पद भी देने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में बीजेपी और शिवसेना के बीच तनातनी बढ़ने के आसार हैं। 
महाराष्ट्र से और ख़बरें
बीजेपी के साथ शिवसेना के रिश्तों को देखते हुए यह मुश्किल है कि आदित्य इस बार मुख्यमंत्री बन सकेंगे। रही बात उप मुख्यमंत्री पद की तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बयान दे दिया है कि उप मुख्यमंत्री का पद नहीं दिया जाना है।  तो फिर क्या चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सलाह पर उद्धव ठाकरे आदित्य को चुनाव लड़वा रहे हैं।

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। लेकिन उससे पहले सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच जोर-आजमाइश हो चुकी है। ऐसे हालात में अगर बीजेपी-शिवसेना सत्ता में वापस लौटते हैं तो निश्चित रूप से मुख्यमंत्री पद की कुर्सी को लेकर दोनों दलों के बीच भिड़ंत होगी और दोनों ही दल इस मुद्दे पर अपने रुख से पीछे नहीं हटेंगे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें