loader

सीएम की कुर्सी की लड़ाई में शिवसेना क्यों है ज़्यादा हमलावर?

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच छिड़ी जंग हर दिन और तीख़ी होती जा रही है। बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में वित्त मंत्री रहे सुधीर मुनगंटीवार ने शुक्रवार को कहा था कि अगर 7 नवंबर तक कोई सरकार नहीं बनती है तो महाराष्‍ट्र में राष्‍ट्रपति शासन लागू हो सकता है। इस पर शिवसेना की ओर से जोरदार पलटवार किया गया है। चुनाव नतीजे आने के बाद से ही दोनों दल शह और मात के खेल में व्यस्त हैं। महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 8 नवंबर को ख़त्म हो रहा है। 

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में बीजेपी को जवाब देते हुए कहा है, ‘राष्‍ट्रपति तुम्‍हारी जेब में हैं क्‍या? या फिर राष्ट्रपति का रबर स्टांप बीजेपी में कार्यालय में है।’ शिवसेना ने यह भी कहा है कि उन्हें राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी नहीं दी जाये और क़ानून, संविधान और संसदीय लोकतंत्र की परंपरा को उनकी पार्टी भी जानती है। 

ताज़ा ख़बरें

बीते कुछ दिनों में बीजेपी और शिवसेना की ओर से जो बयानबाज़ियां हो रही हैं, उनमें शिवसेना ही ज़्यादा मुखर रही है और इसके पीछे कारण भी हैं। चुनाव नतीजे आने के बाद से मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर शुरू हुई लड़ाई में शिवसेना लगातार कह रही है कि लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों दलों के बीच 50-50 की हिस्सेदारी का फ़ॉर्मूला तय हुआ था और इसके तहत उसे ढाई साल के लिये मुख्यमंत्री का पद मिलना ही चाहिए। जबकि बीजेपी का कहना है कि वह मुख्यमंत्री पद किसी सूरत में शिवसेना को नहीं देगी। 

इसके बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का बयान आया कि बीजेपी उन्हें दूसरे विकल्पों पर विचार करने पर मजबूर न करे। राउत ने कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिल कर सरकार बनाने की संभावना भी जताई। हालाँकि एनसीपी ने कहा है कि उसे विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है। जबकि कांग्रेस अभी वेट एंड वॉच की रणनीति पर काम कर रही है। 

बीजेपी-शिवसेना की इस सियासी उठापटक में तब माहौल और ज़्यादा गर्म हो गया जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह कहा कि वही पूरे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री रहेंगे तो शिवसेना ने इसे धमकी के तौर पर लिया।

इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने विधायकों की बैठक बुलाई और फडणवीस के बयान के जवाब में कहा, 'मुख्यमंत्री पद हमारा है, यह हमारी माँग ही नहीं -हमारी ज़िद भी है।’ शिवसेना प्रमुख किसी शिवसैनिक को ही महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की बात कई बार कह चुके हैं और यह भी कह चुके हैं कि जो तय हुआ है, वही चाहिए और इससे कम कुछ नहीं चाहिए। इसके बाद संजय राउत ने भी कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना का ही नेता मुख्यमंत्री बनेगा। आम जनता यही चाहती है और उन्होंने इसके लिए ही पार्टी को वोट दिया है। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें
संजय राउत ने यह भी चेतावनी दी कि यदि शिवसेना फ़ैसला कर लेगी तो सरकार बनाने के लिए ज़रूरी संख्याबल भी जुटा लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने 50-50 फ़ॉर्मूले के तहत सरकार बनाने का जनादेश दिया है और लोग शिवसेना का मुख्यमंत्री चाहते हैं। इसी दौरान, बीजेपी के सांसद संजय काकाडे ने बयान दिया कि शिवसेना के 45 विधायक उनके संपर्क में हैं और नई पार्टी बनाकर समर्थन देने के लिए तैयार हैं। लेकिन शिवसेना ने इसे हवा में उड़ा दिया। 
शिवसेना प्रमुख का यह बयान कि कोई मुख्यमंत्री का अमर पट्टा पहनकर नहीं आया है और सामना में लिखा गया कि मुख्यमंत्री का पद कोई एनजीओ नहीं है और उसका भी ढाई-ढाई साल के लिये बंटवारा होना चाहिए, इससे यह लड़ाई और ज़्यादा तीख़ी हो गई है।

‘अहंकार छोड़े बीजेपी’ 

शुक्रवार को राउत ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी को अहंकार को छोड़ देना चाहिए। संजय राउत ने कहा - ‘साहिब, मत पालिये अहंकार को इतना, वक़्त के सागर में कई सिकंदर डूब गये।’ राउत के इस ट्वीट को बीजेपी पर सीधा हमला माना गया। लेकिन फिर बीजेपी नेता सुधीर मुनंगटीवार का राष्ट्रपति शासन लगाने का बयान आ गया और फिर शिवसेना का ताज़ा पलटवार। इस बीच दोनों ही दलों के नेताओं ने राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अलग-अलग मुलाक़ात भी की। 

shivsena is more agressive on CM post of Maharashtra - Satya Hindi
राज्य की 288 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 105 सीटें जीती हैं, जबकि शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं। पिछले कुछ दिनों में दोनों दलों ने कई निर्दलीय विधायकों और छोटी पार्टियों का समर्थन लेने की कोशिश की है लेकिन फिर भी दोनों ही बहुमत के जुदाई आंकड़े 145 से बहुत दूर हैं। शिवसेना जानती है कि बीजेपी उसकी मदद के बिना सरकार नहीं बना सकती, इसलिए भी वह अपनी माँग मनवाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। 
संबंधित ख़बरें

'बदला' लेना चाहती है शिवसेना

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि शिवसेना पिछले पाँच साल तक महाराष्ट्र में सरकार में रहने के दौरान अपनी उपेक्षा का 'बदला' लेना चाहती है। सरकार में रहने के दौरान भी शिवसेना लगातार बीजेपी पर हमलावर रही थी और हालात इस कदर ख़राब हो गए थे कि यह माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होगा। लेकिन तब अमित शाह ख़ुद मातोश्री आये थे और उद्धव ठाकरे को मनाया था। मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई में शिवसेना किसी भी क़ीमत पर चूकना नहीं चाहती क्योंकि उसे पता है कि उसके लिये यही सुनहरा ‘मौक़ा’ है, जब वह बीजेपी को झुकने के लिये मजबूर कर सकती है। 

अब कहा जा रहा है कि बीजेपी महाराष्ट्र की सत्ता में शिवसेना को ज़्यादा हिस्सेदारी देकर और केंद्र की सत्ता में ज़्यादा भागीदारी देकर उसे मनाने की कोशिश करेगी। इसके लिए अमित शाह के ख़ुद मुंबई आने की चर्चा थी लेकिन वह नहीं आये। तो फिर यह विवाद कैसे हल होगा। क्या शिवसेना किसी शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाने की अपनी जिद को कांग्रेस-एनसीपी के समर्थन से पूरा करेगी या फिर राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जायेगा या फिर बीजेपी, शिवसेना के या अन्य दलों में तोड़फोड़ करके बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर पायेगी, यह देखने वाली बात होगी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें