loader

रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को तीन महीने बाद मिली जमानत

बॉलीवुड में ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार सिने अदाकारा रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को मुंबई की एक विशेष अदालत ने बुधवार को जमानत दे दी है। शौविक को तीन महीने तक जेल में रहना पड़ा। 7 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया को जमानत दे दी थी लेकिन शौविक को जेल में ही रहना पड़ा था। 

शौविक को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने 4 सितंबर को गिरफ्तार किया था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल मिलने पर एनसीबी ने जांच शुरू की थी और इसी मामले में रिया और शौविक का नाम सामने आया था। इनके अलावा सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने ड्रग्स मामले में कई धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज किया था। 

ताज़ा ख़बरें

शौविक को जमानत देते वक़्त मुंबई की विशेष अदालत ने सुप्रीम कोर्ट के एक फ़ैसले का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि एनसीबी के सामने बयान देना या किसी बात को स्वीकार करना कोई प्रामाणिक साक्ष्य नहीं हैं। शौविक ने जमानत के लिए पिछले महीने ही अदालत में याचिका लगाई थी। 

एनसीबी ने कहा था कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स सिंडिकेट की एक्टिव मेंबर थीं और वह सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे देती थीं और इस काम में शौविक भी उनका साथ देता था। एनसीबी ने कहा था कि यह ज़्यादा गंभीर अपराध है। सुशांत इस साल जून के महीने में मुंबई के अपने फ़्लैट में मृत पाए गए थे। 

'सुशांत ने लोगों का इस्तेमाल किया'

जिन दिनों रिया मुंबई की भायखला जेल में बंद थीं और उन्होंने अपनी जमानत के लिए अदालत में अर्जी लगाई थी तो इसमें उन्होंने कहा था कि सुशांत ने ड्रग्स के लिए अपने करीबी लोगों का इस्तेमाल किया। 

रिया ने अर्जी में कहा था कि उन्हें निशाना बनाए जाने की कोशिश हो रही है। फ़िल्म अभिनेत्री ने कहा था कि एनसीबी और तीन केंद्रीय एजेंसियां उनके ख़िलाफ़ जांच कर रही हैं लेकिन उन्हें कोई भी सबूत नहीं मिला है। 

क्या रिया को फंसाया गया, देखिए वीडियो-

रिया ने अर्जी में कहा था, ‘यह पूरी तरह साफ है कि घर में सुशांत सिंह राजपूत अकेले ऐसे शख़्स थे जो ड्रग्स लेते थे और वह अपने स्टाफ़ के लोगों को ड्रग्स ख़रीदने के लिए कहते थे।’

रिया ने कहा था कि अगर सुशांत आज जिंदा होते तो उन पर ड्रग्स की थोड़ी सी मात्रा लेने का केस होता और यह जमानती अपराध होता और वह एक साल की जेल के बाद छूट जाते। लेकिन यह बेहद बेहूदी बात है कि, ‘ड्रग्स लेने वाले शख़्स को तो अधिकतम एक साल की जेल होगी लेकिन मैंने कुछ मौक़ों पर उनकी ड्रग्स के पैसे का भुगतान किया, मुझे 20 साल की सजा हो सकती है।’ 

Showik Chakraborty Gets Bail In Drugs Case  - Satya Hindi

'सबूत नहीं छोड़ते थे सुशांत'

रिया ने अर्जी में आगे लिखा था, ‘सुशांत ने मेरा, मेरे भाई शौविक और अपने स्टाफ़ के लोगों का अपनी ड्रग की आदत के लिए इस्तेमाल किया और वह अपने ख़िलाफ़ किसी भी तरह का कोई भी इलेक्ट्रॉनिक या कोई कागज का टुकड़ा जैसा सबूत नहीं छोड़ते थे।’ 

रिया ने लिखा था कि पब्लिक डोमेन में जो जानकारी है उसके मुताबिक़, ‘सुशांत ने मौत से तीन दिन पहले अपने कुक नीरज से कहा था कि वह गांजे के रोल बनाकर उनके बेडरूम में रख दे। नीरज ने सीबीआई को बताया है कि उसने नशा तैयार कर अभिनेता के बेडरूम के एक बॉक्स में रख दिया था और जब सुशांत की मौत हुई तो यह पता चला था कि यह बॉक्स पूरी तरह खाली था।’ 

महाराष्ट्र से और ख़बरें

पीड़ा से गुजरा परिवार 

रिया के जेल से बाहर आने के बाद उनकी मां संध्या चक्रवर्ती ने मीडिया से बातचीत में कहा था- 'भगवान मौजूद हैं।' उन्होंने कहा था कि उन्हें ख़तरा महसूस होने लगा था और सुरक्षा के लिए दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पड़े। उन्होंने कहा था कि वह ऐसी स्थिति से गुजरीं कि उन्हें जान देने तक के ख्याल तक आने लगे थे। 

‘कभी भी ड्रग्स नहीं ली’

रिया ने न्यूज़ चैनल आज तक को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा था कि वह ड्रग्स लेने के आरोपों को सिरे से खारिज करती हैं और ये पूरी तरह बेबुनियाद हैं। रिया ने कहा था कि उन्होंने जिंदगी में कभी भी कोई ड्रग्स नहीं ली है और वह अपना ड्रग ट्रस्ट कराने के लिए तैयार हैं। रिया ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि सुशांत मैरोआना लेते थे और वह उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करती थीं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें