loader

राहुल ने क्यों कहा, इतने तानाशाहों के नाम 'M' से क्यों शुरू होते हैं?

किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को निशाने पर लेते रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुनिया के तानाशाहों का ज़िक्र करते हुए एक ट्वीट किया है। राहुल ने ट्वीट में लिखा कि इतने सारे तानाशाहों के नाम 'M' से क्यों शुरू होते हैं? राहुल ने उन तानाशाहों की एक सूची भी बनाई है। उसमें मार्कोस, मुसोलिनी, मिलोशेविच, मुबारक, मोबुतु, मुशर्रफ और माइकॉम्बेरो के नाम शामिल हैं।

राहुल ने इस ट्वीट में यह साफ़ नहीं किया है कि उन्होंने यह ट्वीट किस संदर्भ में किया है और उनका इशारा किनकी ओर है। क्या उनका यह ट्वीट म्यांमार में तख्तापटल के संदर्भ में है? हालाँकि हाल के दिनों के उनके ट्वीट को देखें तो ऐसा नहीं लगता है क्योंकि किसी भी ट्वीट में म्यांमार में तख्तापलट का ज़िक्र नहीं है। बता दें कि म्यांमार में सेना ने सोमवार को फिर से तख्तापटल दिया है। सेना ने देश की सर्वोच्च नेता और स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। सेना ने एक साल के लिए आपातकाल लगा दिया है। 

हाल के दिनों में राहुल गांधी ने जो ट्वीट किए हैं उनमें से अधिकतर किसानों और केंद्र सरकार से जुड़े हैं। उनमें भी किसानों के प्रदर्शन पर सरकार की सख़्ती को लेकर ट्वीट ज़्यादा ही हैं। 

तानाशाही वाले ट्वीट से पहले राहुल ने चीन द्वारा सीमा पर स्थिति मज़बूत किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था। और उससे पहले दो फ़रवरी को ही उन्होंने एक ट्वीट में ट्विटर खातों को बंद करने की ख़बर का हवाला देकर सरकार पर आरोप लगाया था कि वह किसानों को चुप करने और कुचलने की कोशिश कर रही है।

ताज़ा ख़बरें

इससे पहले 2 फ़रवरी के ही एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने सड़क पर दीवार बनाए जाने व कँटीले तार लगाए जाने की चार तसवीरों को ट्वीट किया था और लिखा था,  'भारत सरकार, दीवारें नहीं बनाएँ, ब्रिज बनाएँ!'

इससे पहले राहुल ने चीन को लेकर और बजट को लेकर भी ट्वीट किया था। इससे पहले 31 जनवरी को राहुल गांधी ने पत्रकार मनदीप पूनिया की गिरफ़्तारी पर ट्वीट किया था कि 'जो सच से डरते हैं, वे सच्चे पत्रकारों को गिरफ़्तार करते हैं।'

वह केंद्र सरकार के नए कृषि क़ानूनों पर हमला करते रहे हैं। उन्होंने पिछले साल के अंत से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त की है। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली की हिंसा के बाद एक ट्विटर पोस्ट में उन्होंने कहा था कि एक पक्ष चुनने का समय है और वह लोकतंत्र का चयन करेंगे व किसानों के साथ खड़े होंगे।

30 जनवरी को एक ट्वीट में पुलिस सख्ती की तसवीरों को ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मोदी सरकार का ट्रेडमार्क- अमानवीय अत्याचार!'

राहुल ने अब ताज़ा ट्वीट में जिन तानाशाहों का नाम लिया है उन्हें पूरी दुनिया जानती है। राहुल ने मार्कोस नाम का ज़िक्र किया है। इसका पूरा नाम फर्डिनेंड इमैनुएल एड्रैलिन मार्कोस था जिसने फिलिपींस में सैन्य तानाशाही लागू की। मुसोलिनी इटली का एक राजनेता था जो देश में फासीवाद लाया था। सर्बिया का राजनेता स्लोबोदान मिलोशेविच को भी तानाशाही शासन के लिए जाना जाता है। होस्नी मुबारक मिस्र, कर्नल जॉसेफ मोबुतु कॉन्गो, जनरल परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान और माइकल माइकल माइकॉम्बेरो बुरुंडी में तानाशाही के लिए जाने गए। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें