loader
फ़ोटो साभार: @ambika1942

अंबिका सोनी ने मुख्यमंत्री पद ठुकराया, बोलीं- सिख नेता ही पंजाब सीएम बने

पंजाब में नये मुख्यमंत्री के लिए चल रही गहमागहमी के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा है कि पंजाब में मुख्यमंत्री सिख समुदाय से ही होना चाहिए। अंबिका सोनी का नाम उन नेताओं में से है जिनके नाम उस पद के दावेदारों में लिया जा रहा है। 

पंजाब में चल रही विधायक दल की बैठक के बीच रविवार को सोनी राहुल गांधी से मिलने पहुँचीं। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैंने पंजाब का अगला मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। चंडीगढ़ में पार्टी की कवायद महासचिव के साथ चल रही है और पर्यवेक्षक सभी विधायकों से राय ले रहे हैं'। मेरा मानना ​​है कि पंजाब के मुख्यमंत्री का चेहरा सिख होना चाहिए।'

ताज़ा ख़बरें

पंजाब कांग्रेस में चल रही राजनीतिक सरगर्मियों के बीच ही अन्य नेताओं के साथ अंबिका सोनी ने शनिवार देर रात को राहुल गांधी के आवास पर बैठक की थी। 

अंबिका सोनी पंजाब के होशियारपुर ज़िले की रहने वाली हैं और कई बार पंजाब से राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं। अंबिका सोनिया को कांग्रेस की वफादार नेता माना जाता है। उनको 1969 में इंदिरा गांधी ने पार्टी में शामिल किया था। उनके पिता विभाजन के दौरान अमृतसर के ज़िला कलेक्टर थे और नेहरू के साथ मिलकर काम करते थे। अंबिका सोनी ने संजय गांधी के साथ भी काम किया था और पार्टी के अग्रणी संगठनों का नेतृत्व किया। 

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफ़े के बाद से ही मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में सुनील जाखड़, प्रताप सिंह बाजवा और रवनीत सिंह बिट्टू के अलावा अंबिका सोनी का नाम भी लिया जा रहा था। मीडिया में सूत्रों के हवाले से ख़बर यह भी है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अंबिका सोनी को मुख्यमंत्री पद के लिए राजी करने के लिए बात भी की थी।

समझा जाता है कि पंजाब में नये मुख्यमंत्री के नाम को लेकर ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार देर रात तक बैठकें की थीं जिसमें देर रात को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी शामिल हुए थे।

इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफ़े से पहले पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी तय थी। उस बैठक में अमरिंदर सिंह ने भाग नहीं लिया था। बैठक का एलान पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार को किया था। उन्होंने कहा था कि इस बैठक में हर विधायक का मौजूद रहना अनिवार्य है। 

पंजाब से और ख़बरें

पंजाब कांग्रेस विधायक दल की शनिवार को हुई बैठक में 78 विधायक मौजूद थे, जिनमें से कई कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थक भी थे। बैठक से सिर्फ कैप्टन अमरिंदर और एक अन्य विधायक ही दूर थे। पंजाब में कांग्रेस के 80 विधायक हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें