loader

कोरोना: पंजाब में 1 मौत के बाद आंशिक लॉकडाउन, 20 से ज़्यादा नहीं हो सकेंगे इकट्ठे

कोरोना वायरस से फैलने से पंजाब में स्थिति बिगड़ने पर सख्ती बढ़ा दी गई है। कोरोना वायरस के चलते फ़िलहाल राज्य में 'मेडिकल इमरजेंसी' है और पंजाब में आँशिक लॉकडाउन हो गया है। राज्य में अब 20 से ज़्यादा लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा। इसके साथ ही मैरिज पैलेस, होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल को बंद करने सहित कई और सख्त क़दम उठाए गए हैं। सरकार के फ़ैसले ऐसे समय में आए हैं जब राज्य में वायरस से पहली मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है। 

नवांशहर की बंगा तहसील के गाँव पठलावा के 70 वर्षीय बुजुर्ग बलदेव सिंह 6 मार्च को इटली से आए थे और मंगलवार रात से खाँसी-जुकाम तथा बुखार के बाद उपचार के लिए बंगा के सिविल अस्पताल में भर्ती थे। आज सुबह चार बजे उनकी मौत हो गई। हालाँकि पहले उनकी मृत्यु की वजह हार्टअटैक बताई गई थी लेकिन कोरोना वायरस की आशंका के चलते बलदेव सिंह के ब्लड सैंपल पीजीआई चंडीगढ़ भेजे गए थे। पीजीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ उनकी मौत कोरोना वायरस से हुई है। पंजाब में कोरोना वायरस से मृत्यु का यह पहला मामला है। देश भर में मौत का यह चौथा मामला है। पूरे देश में अब तक 173 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं।

ताज़ा ख़बरें

डॉक्टरों की 5 सदस्यीय टीम के दिशा-निर्देशों के अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया और परिवार के सभी सदस्यों को 15 दिन के लिए घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। पारिवारिक सदस्यों को विशेष ऑबजर्वेशन में रखा गया है। बलदेव सिंह की मौत के बाद पूरा गाँव सील कर दिया गया है। गाँव के हर बाशिंदे की जाँच की जा रही है। इसके लिए पीजीआई चंडीगढ़ और बाहर के डॉक्टर भी आए हैं। प्रशासनिक अमला सुपर हाई अलर्ट पर है।

पंजाब सरकार ने आंशिक लॉकडाउन कर दिया है। राज्य सरकार के फ़ैसले के मुताबिक़ शुक्रवार रात 12 बजे के बाद सरकारी और निजी बसें नहीं चलेंगी। ऑटो, टैक्सियों और लोगों को लाने-जाने वाले वाहनों पर भी फौरी तौर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य के स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने इसकी पुष्टि की है।

क्या लगाई गईं पाबंदियाँ

  • 20 लोगों से ज़्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो पाएँगे।
  • पहले 50 से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा पर पाबंदी थी 
  • मैरिज पैलेस, होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
  • सरकारी दफ्तरों में आम लोगों से संबंधित कामकाज नहीं होंगे। 
  • कार्यालयों में सिर्फ़ ज़रूरी काम किए जाएँगे। 
  • पंजाब बोर्ड की मैट्रिक और 12वीं की परीक्षाएँ भी स्थगित। 
  • श्मशान घाट में भी 20 से ज़्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे।

कोरोना वायरस के खौफ में लोग मंडियों में जाकर सब्जियाँ और राशन बड़े पैमाने पर खरीद रहे हैं। सब्जी मंडियों से धीरे-धीरे आलू, प्याज और टमाटर ग़ायब होता जा रहा है। जालंधर की थोक सब्जी मंडी मकसूदां के बड़े आढ़ती धीरज गर्ग ने बताया कि दो दिनों से इस मार्केट में 30 हज़ार से ज़्यादा लोग आ रहे हैं। पहले ऐसा आलम कभी नहीं देखा गया। ज़्यादातर लोग लंबे समय तक बची रहने और काम में आने वाली सब्जियाँ खरीद रहे हैं। लुधियाना की सबसे बड़ी सब्जी मार्केट के एक विक्रेता नवजीत सिंह अरोड़ा के अनुसार गुरुवार को उनके यहाँ ग्राहकों का आलम यह था कि पूरा स्टॉक चंद घंटों में ख़त्म हो गया। स्टोर की गईं सब्जियाँ और फल भी आनन-फानन में बिक गए। लोगों ने 5 लाख रुपए के क़रीब की खरीदारी की। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। 

पंजाब से और ख़बरें

अमृतसर के थोक सब्जी विक्रेता नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि उनका पूरा स्टॉक ख़त्म हो चुका है। पंजाब के अन्य ज़िलों से भी लगभग ऐसी सूचनाएँ हैं।

राशन की दुकानों पर भी ज़बरदस्त भीड़ उमड़ रही है। हालाँकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि लोग सावधान रहें लेकिन दहशत में न आएँ। कोरोना वायरस एक गंभीर मसला है लेकिन सरकार अपने तौर पर तैयार है और हर संभव कोशिश रहेगी कि आवाम को दिक्कत न आने दी जाए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें