loader

पंजाब के दलित समुदाय को साधने के लिए चन्नी को बनाया मुख्यमंत्री

चरणजीत सिंह चन्नी 2007 से पंजाब विधानसभा के सदस्य और वह रामदसिया सिख समुदाय से संबंधित है। यह पंजाब का दलित समुदाय है और कांग्रेस ने पंजाब में दलित समुदाय को साधने तथा सभी वर्गों को साथ लेने की कोशिश करते हुए चन्नी को यह दायित्व सौंपा है।

ख़ास ख़बरें

कांग्रेस आलाकमान पिछले दो दिनों से पंजाब में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर के लगातार बैठकें करता रहा।  

आज सुबह जब वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने मुख्यमंत्री बनने से इंकार कर दिया तो उसके बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर सोनी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की करीब पाँच घंटे तक बैठक चली।

इससे पहले मीडिया में खबरें आई की पंजाब सरकार में सहकारिता मंत्री रहे सुखविंदर सिंह रंधावा को सर्वसम्मति से नया नेता चुना गया है। यह खबर आते ही उनके घर पर मिठाई तक बँटी।

एक तीर से कई शिकार

कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बना कर एक तीर से कई शिकार किए हैं। 

चरणजीत सिंह चन्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण मंत्री थे। 

चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने से अमरिंदर सिंह का गुस्सा थोड़ा शांत होगा और वे पार्टी के ख़िलाफ़ मोर्चा नहीं खोलेंगे। यह अहम इसलिए है कि उन्होंने शनिवार को इस्तीफ़ा देने का बाद एक टेलीविज़न चैनल से बात करते हुए कहा था कि यद सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया गया तो वे विरोध करेंगे। 

रंधावा को नवजोत सिंह सिद्धू का नजदीकी आदमी माना जाता है। इससे यह संकेत जा रहा था कि यदि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया तो सिद्धू गुट के लोग तो खुश ज़रूर होंगे लेकिन कैप्टन के गुट की नाराज़गी कम नहीं होगी।

कांग्रेस का अंतरद्वंद्व

इससे पंजाब कांग्रेस में चल रहा अंतरद्वंद्व ख़त्म नहीं होता। समझा जाता है कि पार्टी ने इस गुटबंदी को कम से कम चुनाव तक रोकने के लिए एक ऐसे आदमी को मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला किया है जो किसी एक गुट का खास आदमी नहीं है, हालाकि वे मुख्यमंत्री से नाराज़ ज़रूर थे। 

कैप्टन की शुभकामनाएँ

पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी को शुभकामनाएँ दी हैं। इससे यह साफ होता है कि वे नए मुख्यमंत्री का विरोध नहीं करेंगे।

इससे साफ संकेत जाता है कि उनके समर्थक भी चन्नी को सहयोग देंगे। इससे लगता है कि कांग्रेस आला कमान ने चन्नी को मुख्यमंत्री बना कर कम से कम इस मामले में सही काम किया है। 

अमरिंदर सिंह ने कहा था, 

उम्मीद है कि चन्नी के मुख्यमंत्री बनने से पंजाब सुरक्षित रहेगा और चन्नी पंजाब को सीमा पार के ख़तरों से बचाएगे।


अमरिंदर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, पंजाब

यह अहम इसलिए है कि कैप्टन ने शनिवार को कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं और यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, लिहाजा, वे उनका विरोध करेंगे। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें