देश के तमाम राज्यों में नौनिहालों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। राज्य सरकारें दावा करती हैं कि उनकी योजनाओं से शिशुओं, छोटे बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हुआ है लेकिन समय-समय पर सरकारी लापरवाही से होने वाली बच्चों की मौत इन राज्यों के शासकों को आइना दिखाती है। लेकिन राज्य सरकारें ऐसे मामलों में अपनी जवाबदेही तय करने के बजाय बात को इधर-उधर घुमा देती हैं। इसके बाद नेता सियासत में जुट जाते हैं और असल मुद्दे पीछे छूट जाते हैं।
कोटा के जेके लोन अस्पताल में पिछले कई दिनों से बच्चों की मौत हो रही है। इस सरकारी अस्पताल में 23-24 दिसंबर को 48 घंटे में 10 बच्चों की मौत हुई थी। पिछले 2 दिनों में 9 और बच्चों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा बढ़कर 100 पहुंच चुका है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अस्पताल के अधीक्षक ने कहा है कि बच्चों की मौत वजन कम होने के कारण हुई है। जेके लोन अस्पताल बच्चों का बहुत बड़ा अस्पताल है लेकिन लगातार हो रही मौतों से पता चलता है कि यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं बदतर हैं।
कोटा में बच्चों की मौत के मामले को लेकर विपक्ष गहलोत सरकार पर हमलावर है। मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल का दौरा किया और कहा कि एक बिस्तर पर 2 से 3 बच्चे हैं और अस्पताल के पास पर्याप्त संख्या में नर्स नहीं हैं। लेकिन बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल को इस सवाल का जवाब भी देना चाहिए कि इससे पहले राजस्थान में बीजेपी की ही सरकार थी, आख़िर तब क्यों नहीं उन्होंने इस दिशा में ठोस काम किए जिससे बच्चों की मौत रुक जाती। बच्चों की मौत को लेकर बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने वाले राष्ट्रीय आयोग ने राज्य सरकार को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि इस अस्पताल में बच्चों के मरने की दर बहुत ज़्यादा है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने इस मामले में बयान जारी कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी पर हमला बोला है। मायावती ने ट्वीट कर कहा है, ‘यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की ‘माओं’ से नहीं मिलती हैं तो यहाँ अभी तक किसी भी मामले में यू.पी. में पीड़ितों के परिवार से मिलना, केवल इनका राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाज़ी ही मानी जायेगी, जिससे यू.पी. की जनता को सतर्क रहना है।’
3. यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की ‘‘माओं‘‘ से नहीं मिलती हैं तो यहाँ अभी तक किसी भी मामले में यू.पी. पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी, जिससे यू.पी. की जनता को सर्तक रहना है।
— Mayawati (@Mayawati) January 2, 2020
अपनी राय बतायें