loader

सुबोध सिंह न बीजेपी नेताओं के दबाव में आए, न अखिलेश सरकार के

बुलंदशहर में मारे गए पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह हिन्दुत्ववादी संगठनों की आँख में काँटा बन गए थे और इन संगठनों ने तीन महीने पहले स्थानीय सांसद भोला सिंह को एक चिट्ठी लिख कर उनका तबादला करवाने और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की माँग की थी। उनकी शिकायत थी कि वे उनके धार्मिक आयोजनों में अडंगा लगाते थे। 
Bulanshahr police İnspector Subodh Singh on BJP target - Satya Hindi
बुलंदशहर बीजेपी की नगर ईकाई के महासचिव संजय श्रोत्रिय ने 1 सितंबर को यह ख़त लिखा। उस पर बीजेपी के स्याना के ब्लॉक प्रमुख, मंडल अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष और दूसरे कई स्थानीय नेताओं के दस्तख़त हैं। 
बुलंदशहर बीजेपी ने स्थानीय सांसद भोला सिंह को ख़त लिख कर माँग की, ‘सिंह की आदत हिन्दू धार्मिक कार्यक्रमों में रुकावट डालने की है, जिससे हिन्दू समाज का ग़ुस्सा बढता जा रहा है। सिंह और दूसरे पुलिस अफ़सरों का तुरन्त तबादला किया जाए।’

उन्होंने सुबोध सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई की भी माँग की थी।बुलंदशहर में बीजेपी, बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गोकशी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया, थाने और कई गाड़ियों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की। उसी दौरान किसी ने सिंह पर गोली चला दी और उनकी वहीं मौत हो गई। सिंह की छवि एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अफ़सर की है, जो किसी राजनीतिक दल के दबाव में न आता हो। उन्होंने दादरी में हुए मोहम्मद अख़लाक हत्याकांड की भी जाँच की थी। 

दबाव के आगे नहीं झुके

कोबरापोस्ट ने सिंह से बात की थी और उसके आधार पर अपनी ख़बर में कहा था कि उस समय की सरकार ने सिंह पर दबाव डालने की कोशिश की थी, पर वे उसके दबाव में नहीं आए। ख़बर के मुताबिक़, सिंह ने कहा था कि उस समय की सरकार चाहती थी कि अख़लाक़ के घर से बरामद माँस के नमूने को वे भैंस के मीट से बदल दें जबकि टेस्ट के आधार पर पता चल रहा था कि वह गोमांस ही था। पर उन्होंने ऐसा करने से साफ़ इनकार कर दिया था। इसी वजह से उनका तबादला भी कर दिया गया।कोबरापोस्ट की पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।सिंह के मामले से यह साफ़ होता है कि किस तरह कर्तव्यनिष्ठ अफ़सरों पर सरकार और सत्ताधारी दलों का दबाव होता है। मौजूदा दौर में यह दबाव बढ़ा हुआ है। यह इससे भी साफ़ होता है कि बुलंदशहर मामले में गोकशी के आरोप में जिन लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, उनमें दो नाबालिग हैं, दूसरे कई लोग उस इलाक़े में उस समय थे ही नहीं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

राज्य से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें