loader

यूपी के मुसलमानों को उम्मीद, 'अच्छे दिन' आने वाले हैं

2014 के लोकसभा और 2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद राजनीति के हाशिये पर आ गए मुसलमानों ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों से राहत की साँस ली है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार से इस समुदाय में यह उम्मीद जगी है कि यदि सबकुछ ठीक रहा तो उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा भय का वातावरण 2019 में ख़ुशनुमा हो सकता है। साथ ही उनके मन में यह आशंका भी है कि कहीं लोकसभा चुनाव से पहले माहौल को इतना तनावपूर्ण न बना दिया जाए कि एक बार फिर साम्प्रदायिकता की ताकतें विजयी हो जाएं।

परिवर्तन को लेकर मुसलमानों की उम्मीदें कुछ बिन्दुओं पर आधारित हैं। पहला, विपक्ष की सफलताओं के बीच कमज़ोर होता भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व। दूसरा, विपक्षी एकता की संभावनाएँ। तीसरा, ना सिर्फ़ मुसलमानों बल्कि हिन्दुओं के कई वर्गों में भी भाजपा से नाराज़गी। चौथा, उत्पीड़न से आहत दलित। और फ़सलों का उचित समर्थन मूल्य न मिलने से ऋण के बोझ से दबे किसान। संवैधानिक संस्थाओं को अपने अधीन लाने के सरकारी प्रयास से प्रबुद्ध वर्ग अलग नाराज़ है। 

तीन तलाक़ पर जंग

मुसलमानों के दृष्टिकोण से तीन तलाक़ और समान नागरिक संहिता को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और केंद्र सरकार के बीच जंग छिड़ी हुई है। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर बीजेपी के नेता अध्यादेश लाने की बात कर रहे हैं और पर्सनल लॉ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। उत्तर प्रदेश में मुसलमान कथित तौर पर गोमांस रखने के लिए की गई अख़लाक़ की हत्या, मदरसों में गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस समारोह की विडियोग्राफ़ी कराने के आदेश, ज़िलों और स्थानों के मुस्लिम नामों के हिन्दू नामों में बदलने तथा प्रदेश में भाजपा, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद जैसे संगठनों की बढ़ती हुई दबंगई से आशंकित हैं। उनका मानना है कि योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व को धार देने में लगे हुए हैं। 

2019: Muslims hope, BJP will lose polls in U.P. - Satya Hindi
बुलंदशहर की वारदात से मुसलमानों को लगने लगा कि बीजेपी-विहिप को लोग दबंगई कर रहे हैं।
बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या और मुख्य आरोपी बजरंग दल के योगेश राज को पकड़ने में विफल पुलिस द्वारा निर्दोष मुसलमानों को गोहत्या के लिए जेल भेजे जाने को भी इसी नज़रिए से देखा जा रहा है। इन सबके बीच चार राज्यों में बीजेपी की हार से मुसलमानों को यह लगने लगा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब उतने लोकप्रिय नहीं रहे जितने 2014 और 2017 में थे।
चुनाव परिणामों के अलावा कुछ मुस्लिम उलेमा इस बात से भी आशान्वित हैं कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे हिन्दू-बहुल राज्यों में बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट पड़े हैं। इसका सीधा निष्कर्ष यह है कि मुसलमान और हिन्दू दोनों ही सत्ता दल के विरुद्ध अलग-अलग कारणों से लामबंद हो रहे हैं।

हिन्दू-मुसलिम एकजुट

दोनों का एकजुट होना इस बात की ओर इशारा करता है कि 2014 और 2017 की तरह हिन्दू सिर्फ बीजेपी को वोट न देकर कांग्रेस तथा अन्य क्षेत्रीय दलों को भी वोट देने को तैयार हैं। 

एक अन्य बात जिससे मुसलमानों को लगता है कि 2019 में बीजेपी उत्तर प्रदेश में कमज़ोर पड़ेगी, वह है कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल का महागठबंधन। चूँकि उद्देश्य बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना है, इसलिए उलेमा मानते हैं कि अगर कांग्रेस इस गठबंधन का हिस्सा नहीं भी बनती है तो भी मुस्लिम वोट उस तरह नहीं बिखरेंगे जैसे 2014 और 2017 में हुए थे। 

बीजेपी 25 सीटों तक?

मुस्लिम वोटों के बिखराव के सन्दर्भ में बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक ज़फ़रयाब जिलानी तो यहाँ तक कहते हैं कि सपा और बसपा के गठबंधन के बाद बीजेपी को 25 सीट मिल जाएँ तो बहुत है। वे मानते हैं कि यहाँ कांग्रेस को उतनी सीटें नहीं मिलेंगीं जितनी छत्तीसगढ़, राजस्थान या मध्य प्रदेश में मिली हैं। 

2019: Muslims hope, BJP will lose polls in U.P. - Satya Hindi

मोदी की लोकप्रियता गिरी

एक अन्य मौलाना एजाज़ अतहर भी मानते हैं कि क्षेत्रीय दलों के एकजुट होने पर ही बीजेपी को रोका जा सकता है। उनके अनुसार, अगर मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ़ गिरा है तो उसकी वजह है वायदों को पूरा न करना।     

अलीगढ के एक वरिष्ठ मुस्लिम पत्रकार का कहना है कि इन चुनावों ने यह तो साबित कर दिया है कि बस सपा-बसपा का गठबंधन हो जाए तो बीजेपी और मोदी को रोकना मुश्किल नहीं है। मुसलमानों की आशा अब इसी गठबंधन पर टिकी है।      

लखनऊ की टीलेवाली मसजिद के मौलाना फ़ज़लुर रहमान राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हार को भारतीय जनता पार्टी को मोदी के ख़िलाफ़ जनता की नाराज़गी का नतीजा मानते है। इसमें हिन्दू और मुसलमान दोनों ही शामिल हैं। मौलाना फ़ज़लुर रहमान के मुताबिक़, “राम मंदिर के मुद्दे पर ख़ुद उनके अपने उनसे नाराज़ हैं। नोटबंदी और जीएसटी से बाकी वोटर खफ़ा हैं। किसान अलग परेशान हैं। अब अमित शाह मीटिंग कर रहे हैं। ज़ाहिर है, उन लोगों को भी इस बात की चिंता है कि ये चुनाव परिणाम कहीं मोदी जी के प्रति जनता के मन की बात न हो।” 

ज़फ़रयाब जिलानी इस बात पर ज़ोर देते हैं कि मुसलमान ही नहीं बल्कि समाज के कई अन्य वर्गों का भाजपा और मोदी से मोहभंग हुआ है। जिलानी के मुताबिक़, 'मुसलमानों को छोड़िए, किसान, दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग की नाराज़गी ही मोदी को रोकने के लिए काफ़ी है।'

'यूपी में बीजेपी का होगा बुरा हाल'

जिलानी का मानना है कि अगर मोदी के जादू का असर कम न हुआ होता तो शायद चार राज्यों में बीजेपी की हार नहीं हुई होती। वे कहते हैं, “माना कि मध्य प्रदेश में बहुत कम फ़ासले से पार्टी की हार हुई लेकिन राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजों से यह तय है कि उत्तर प्रदेश में मोदी का हाल बुरा होना है।' 

शिया मौलाना सैफ़ अब्बास का कहना है कि '2014 में मोदीजी की भाषा आक्रामक थी। 56 इंच के सीने की बात सुनकर यही लगा था कि देश की जनता को बहुत फ़ायदा होने वाला है। भले ही विदेशों में जाकर उन्होंने बहुत नाम कमाया है, देश की इज्ज़त बढ़ाई है। लेकिन यह बात किसान और बेरोज़गार नौजवानों के लिए बेमानी हैं, या वे समझ नहीं पा रहे हैं। रोज़ी, रोटी और स्वास्थ्य जैसे मसले जो उनसे सीधे जुड़े हैं, उनमें उन्हें कुछ मिला नहीं। अयोध्या में मंदिर की तामीर हुई नहीं। ऐसे में मोदी की लोकप्रियता में कमी आ जाना स्वाभाविक है और इसका असर हमें 2019 में दिखाई देगा।'

2019: Muslims hope, BJP will lose polls in U.P. - Satya Hindi

ध्रुवीकरण की राजनीति

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करते हुए मौलाना अब्बास कहते हैं कि इन चारों राज्यों के दौरे में मुख्यमंत्री ने अपने किसी भाषण में यह नहीं कहा कि उन्होंने प्रदेश में क्या विकास कार्य किया है - वे बस लोगों को धर्म और जाति में बाँटने में लगे रहे। वे कहते हैं, 'हमें पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी पहले वाली मज़बूत स्थिति में नहीं रहेगी।' 

इन तीनों लोगों के अनुसार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुस्लिम वोट कांग्रेस के पक्ष में पड़ा है। इसकी एक वजह किसी अन्य पार्टी का न होना तो है ही, साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय पार्टी होने का फ़ायदा भी उसे मिला है। मौलाना फ़ज़लुर रहमान का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस की स्वीकार्यता मुस्लिम अक़्लियतों में बढ़ गई है जबकि ग़रीब तबक़ा समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में वोट देगा। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें