loader

लखीमपुर: अजय मिश्रा टेनी के ख़िलाफ़ दर्ज थे कई केस, खुली थी हिस्ट्रीशीट

‘सुधर जाओ, वरना हम आपको सुधार देंगे और इसमें दो मिनट लगेंगे’, ये बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद देश भर में चर्चा में आ गए हैं। मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा पुलिस से बचते घूम रहे हैं और जबरदस्त जनदबाव के बाद उनके ख़िलाफ़ हत्या का मामला भी दर्ज हो चुका है। 

अजय मिश्रा टेनी ने 25 सितंबर को एक कार्यक्रम में किसानों को जिस तरह चेतावनी दी थी, उससे किसान भी भड़के हुए थे। इस कार्यक्रम में टेनी ने यह भी कहा था कि वह केवल मंत्री, सांसद या विधायक नहीं हैं और हर चुनौती का सामना करते हैं। 

ताज़ा ख़बरें

टेनी की पूरी कोशिश कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों को डराने की थी। स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई ख़बरों से लखीमपुर खीरी से सांसद टेनी की छवि के बारे में काफी कुछ पता चलता है। 

टेनी को कुछ महीने पहले हुए मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में केंद्रीय गृह मंत्रालय जैसे अहम विभाग में राज्यमंत्री बनाया गया था। किसान परिवार से आने वाले टेनी राजनीति में आने से पहले व्यवसायी थे और स्थानीय लोगों के छोटे-मोटे झगड़ों को सुलझाने का काम करते थे। इसके अलावा वह अपने इलाक़े में कुश्ती और दंगल का आयोजन भी वक़्त-वक़्त पर कराते रहे हैं। 

Ajay mishra teni name in lakhimpur kheri violence  - Satya Hindi
आशीष मिश्रा। फ़ोटो क्रेडिट- एनडीटीवी वीडियो ग्रैब।

टेनी का राजनीतिक करियर 

टेनी ने बीजेपी के जिला महासचिव के पद से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था और उन्हें पहली बड़ी सफलता तब मिली जब वह 2012 में बीजेपी के टिकट पर पहली बार निघासन सीट से विधायक चुने गए। इसके बाद उनके करियर का ग्राफ़ तेज़ी से बढ़ा और बीजेपी ने उन्हें 2014 में खीरी से लोकसभा का टिकट दे दिया। तब टेनी 1 लाख मतों के अंतर से जीते थे। 

इसके बाद टेनी 2019 में फिर से चुनाव जीते और इस बार उन्होंने मतों के अंतर को दोगुना कर लिया। यानी तब उनकी जीत के मतों का अंतर 2 लाख था। 

दबंग राजनेता की छवि 

स्थानीय समाचार पत्रों में छपी ख़बरों के मुताबिक़, टेनी के ख़िलाफ़ कई मुक़दमे दर्ज रहे हैं और उनके ख़िलाफ़ चार्जशीट भी खुली थी लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद इसे बंद कर दिया गया था। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

टेनी के ख़िलाफ़ साल 1990 में तिकुनिया थाने में कई धाराओं में मुक़दमा दर्ज हुआ था। इसके बाद साल 2000 में प्रकाश गुप्ता उर्फ राजू की हत्या में वह मुख्य अभियुक्त थे। साल 2005 में बलवा व मारपीट के एक मामले में टेनी और उनके पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ़ मोनू को नामजद किया गया था। साल 2007 में मारपीट और धमकी देने के एक मामले में भी टेनी और आशीष मिश्रा का नाम आया था। कुल मिलाकर लखीमपुर खीरी के इलाक़े में टेनी की छवि दबंग राजनेता की रही है। 

संकट के बादल 

आशीष मिश्रा को टेनी का राजनीतिक वारिस माना जाता है। लेकिन लखीमपुरी खीरी में किसानों की मौत के मामले के बाद टेनी के साथ ही आशीष मिश्रा के राजनीतिक करियर पर भी संकट के बादल छा गए हैं। बताया जाता है कि आशीष मिश्रा 2022 में निघासन सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें