loader
रोते-बिलखते लोग। वीडियो ग्रैब सोशल मीडिया।

अलीगढ़ शराब कांड: अब तक 85 मरे, बीजेपी से जुड़ा है फ़रार अभियुक्त ऋषि

अलीगढ़ में हुए शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है और यह आंकड़ा 85 तक पहुंच गया है। विरोधी दलों द्वारा इस मुद्दे को बड़े पैमाने पर उठाने के बाद योगी सरकार को कार्रवाई करनी पड़ी है और उसने 21 अफ़सरों को निलंबित कर दिया है। सबसे बड़ी गाज प्रदेश के आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद पर गिरी है और उन्हें इस पद से हटा दिया गया है। 

इस मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है लेकिन 50 हज़ार का इनामी ऋषि शर्मा फ़रार है। ऋषि शर्मा शराब माफिया है, उसके और इस काम में शामिल कुछ अन्य माफियाओं के राजनेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं। 

जिस दुकान से ग्रामीणों को जहरीली शराब बेची गयी थी, उसका लाइसेंस बीते साल मार्च में ही समाप्त हो गया था और इसे लेकर अक्टूबर में शिकायत भी की गई थी। लेकिन इस साल मई में जब कोरोना कर्फ्यू के नियमों में ढील दी गई और शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत सरकार ने दी तो यह दुकान फिर से खुल गई। 

ताज़ा ख़बरें

इस कांड में जिस ऋषि शर्मा पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है, उसकी लगभग सभी दलों में पकड़ रही है। वह लंबे वक़्त तक बीएसपी में रहा है और उसकी पत्नी रेनू शर्मा ब्लॉक प्रमुख रही हैं। लेकिन 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद वह इस पार्टी में शामिल हो गया था। इन दिनों बीजेपी और बीएसपी के नेताओं के साथ उसके फ़ोटो वायरल हो रहे हैं। 

गिरफ़्तार किए गए अभियुक्त अनिल चौधरी का संबंध आरएलडी से बताया गया है और उनकी पत्नी वार्ड 26 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत चुकी हैं। इसके अलावा विपिन यादव पर भी 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है।  

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

आठ बीट सिपाही निलंबित 

एसएसपी, कलानिधि नैथानी ने भी पुलिस महकमे के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है और आठ बीट सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इन पर आरोप है कि इनके इलाक़ों में शराब बंटती रही। एसएसपी ने हिदायत दी है कि सभी पुलिसकर्मी सतर्क रहें और शराब के ठिकानों को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई की जाए। 

कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने राज्य सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है और कहा है कि सरकार मौतों के असल आंकड़े को छुपाने की कोशिश कर रही है और वह शराब माफ़ियाओं के साथ खड़ी है। 

बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं और जिलाधिकारी उन्हें हालात के बारे में बता रहे हैं। इस मामले को लेकर बीजेपी और योगी सरकार बुरी तरह घिर गए हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें