loader

अखिलेश के कार्यक्रम में पत्रकार से बदसलूकी का आरोप, बीजेपी-एसपी भिड़े

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक कार्यक्रम में एक पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया है। इसे लेकर बीजेपी और एसपी आमने-सामने आ गए हैं। उत्तर प्रदेश और नेशनल मीडिया से जुड़े पत्रकार भी ट्विटर पर इस घटना पर अपनी राय ज़ाहिर कर रहे हैं। हंगामे से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। 

अखिलेश गुरूवार को मुरादाबाद में थे। वह एसपी के एक कार्यक्रम में प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान अखिलेश ने एक पत्रकार से कहा कि वे बीजेपी से कब सवाल पूछेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेन्स के बाद जब अखिलेश मंच से नीचे आए तभी एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ सपाइयों की बहस हुई। पत्रकार ने आरोप लगाया कि उसके साथ बदसलूकी और मारपीट की गई है। 

ताज़ा ख़बरें
एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अखिलेश भी इस दौरान बीच में आ गए और उन्होंने पत्रकार से कहा कि वह बीजेपी के लिए काम न करें। हंगामा बढ़ने पर सुरक्षाकर्मियों ने अखिलेश को घेर लिया और थोड़ी देर में अखिलेश वहां से चले गए। 

ट्विटर पर हंगामा 

इस घटना को लेकर ट्विटर पर हंगामा शुरू हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा, “लाल टोपी वाले सपाई गुंडों ने सवाल पूछने पर पत्रकारों को बुरी तरह पीटा, धमकाया, कई घायल। गेस्ट हाऊस कांड के बाद यूपी के इतिहास का सबसे कलंकित दिन।” उन्होंने कहा कि अभी ये सत्ता से बाहर हैं, तब इतनी गुंडई, सोचिए सत्ता में रहते वक़्त कितना नशा रहा होगा।

त्रिपाठी को जवाब अखिलेश के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने दिया और ट्वीट कर कहा कि बीजेपी सरकार अखिलेश यादव की सुरक्षा से खिलवाड़ करना बंद करे। उन्होंने आरोप लगाया कि साज़िश के तहत पहले अखिलेश का एनएसजी कवर हटाया, रैलियों में सुरक्षा कम की और अब मुरादाबाद में प्रेस वार्ता के बाद अराजकता फैलवाई।

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

मुक़दमों की याद दिलाई 

गजेंद्र सिंह ने इस घटना को लेकर अखिलेश पर सवाल उठा रहे बीजेपी के अन्य नेताओं को योगी सरकार में पत्रकारों के ख़िलाफ़ दर्ज हुए मुक़दमों की याद दिलाई। उन्होंने इसमें मिड-डे मील के नाम पर नमक-रोटी परोसे जाने की ख़बर दिखाने पर पत्रकार पवन जायसवाल के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज होने, उन्नाव में पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की दिन-दहाड़े हत्या होने, ग़ाज़ियाबाद में पत्रकार विकास जोशी की हत्या होने सहित कई और ख़बरों का जिक्र किया। 

घटना को लेकर कई पत्रकारों ने पत्रकार के साथ हुई धक्का-मुक्की की निंदा की तो कुछ ने कहा कि सत्ता पक्ष से सवाल न करने के कारण पत्रकारों और पत्रकारिता की साख गिरती जा रही है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब एक साल से कम का वक़्त बचा है, ऐसे में लगभग हर मुद्दे पर एसपी और बीजेपी भिड़ते रहते हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें