loader

अखिलेश के गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट मामले में 42 जगहों पर सीबीआई छापे

उत्तर प्रदेश में कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट पर नया राजनीतिक तूफ़ान खड़ा होने के आसार हैं। सीबीआई ने इस गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट में एक नया केस दर्ज किया है। इसके साथ ही एजेंसी ने इस मामले में उत्तर प्रदेश में 40 सहित कुल 42 जगहों पर छापे मारे हैं। राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एक-एक जगह पर छापे मारे गए हैं। 

गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पिछली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना थी। इसको 2015 में लॉन्च किया गया था। इस मामले में अनियमितता के आरोप लगाए गए। इसमें एक एफ़आईआर पहले ही 2017 में दर्ज की जा चुकी है। एफ़आईआर में अखिलेश यादव का नाम नहीं है। अब सीबीआई ने इसी मामले में दूसरी एफ़आईआर दर्ज की है। 

ताज़ा ख़बरें

इसी को लेकर सुबह तड़के छापेमारी शुरू हुई। परियोजना के तीन मुख्य अभियंताओं और छह अधीक्षण अभियंताओं के परिसरों पर भी छापेमारी चल रही है। रिपोर्टों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में लखनऊ के अलावा, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, बुलंदशहर, रायबरेली, सीतापुर, इटावा और आगरा में सीबीआई ने कार्रवाई की है। 

सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन शाखा ने 1500 करोड़ रुपये के गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट में कथित घोटाले में क़रीब दर्जन भर लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की थी।

एफ़आईआर के आरोपियों में से एक फ्रांसीसी कंपनी एक्वाटिक शो भी है। सीबीआई के अनुसार, आरोपी अधिकारियों ने सरकार से उचित अनुमति लिए बिना गोमती नदी पर म्यूजिकल फाउंटेन वाटर शो की आपूर्ति और डिजाइन के लिए 55.95 लाख यूरो का एक्वाटिक शो के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य द्वारा नियुक्त एक समिति ने 16 मई 2017 की अपनी रिपोर्ट में परियोजना में प्रथम दृष्टया अनियमितताओं का संकेत दिया था।

प्रदेश में 2017 में बीजेपी सरकार आने पर मामले की जाँच की बात कही गई थी जिसके बाद से कई अफ़सरों के ख़िलाफ़ अब तक एफ़आईआर दर्ज की जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

बीजेपी सरकार के आने के चार साल में अब तक इस मामले में ज़्यादा प्रगति नहीं हो पाई है। पहले उतनी तेज़ी से इस मामले की जाँच नहीं की जा सकी। इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि 2017 में पहली एफ़आईआर दर्ज किए जाने के बाद दूसरी एफ़आईआर दर्ज करने में 4 साल से ज़्यादा लगे। 

अब कार्रवाई में तेज़ी लाने से यह राजनीतिक मुद्दा भी बन सकता है क्योंकि राज्य में अगले कुछ महीनों में ही विधानसभा के चुनाव हैं। अब कार्रवाई तेज़ की गई है तो इस गोमती रिवर फ्रंट मामले का असर चुनावी प्रचार में आरोप-प्रत्यारोप के रूप में हो सकता है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें