loader

दुबे के एनकाउंटर पर कांग्रेस बोली - बीजेपी शासन में ‘उत्तर प्रदेश’ बना ‘अपराध प्रदेश’

विकास दुबे के एनकांउटर को लेकर कांग्रेस योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी शासन में ‘उत्तर प्रदेश’ अब ‘अपराध प्रदेश’ बन गया है। सुरजेवाला ने कहा कि विकास दुबे संगठित अपराध का एक मोहरा था। उन्होंने सवाल उठाया कि उस संगठित अपराध के सरगना असल में कौन हैं?

सुरेजवाला ने योगी आदित्यनाथ सरकार के सामने सवालों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने पूछा, ‘क्या विकास दुबे सफेदपोशों और शासन में बैठे लोगों का राजदार था। क्या उसे सत्ता-शासन में बैठे व्यक्तियों का संरक्षण था। विकास दुबे का नाम उत्तर प्रदेश के 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल क्यों नहीं किया गया था?’

ताज़ा ख़बरें

कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा, ‘अगर दुबे को भागना ही था, तो फिर उसने उज्जैन में तथाकथित सरेंडर क्यों किया, एनकाउंटर से पहले मीडिया के लोगों की गाड़ी को क्यों रोक दिया गया। दुबे को चार्टर प्लेन में लाने का फ़ैसला क्यों बदल दिया गया। विकास दुबे भाग रहा था तो गोली उसकी पीठ के बजाय छाती में कैसे लगी।’

सुरजेवाला ने कहा, ‘बीजेपी शासन में उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध, नाज़ायज हथियार, हत्या, बलात्कार, डकैती, अपहरण, महिला अपराध का बोलबाला है और ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अपराधियों की ‘दासी’ व अपराधों की ‘बंधक’ बन गई है।’ 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अपराध के लगभग हर पायदान पर उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या विकास दुबे के एनकाउंटर की आड़ में राज़ खुलने के डर से नामदार असरदारों ने “सच का एनकाउंटर” कर डाला? 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी योगी सरकार से तीख़े सवाल पूछे हैं। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

राहुल गांधी ने ट्वीट कर इशारों-इशारों में अपनी बात कही है। राहुल ने शुक्रवार को ट्वीट किया है - ‘कई जवाबों से अच्छी है ख़ामोशी उसकी, न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली।’

शायद राहुल गांधी का इशारा इस ओर है कि अगर विकास दुबे से पूछताछ की जाती तो न जाने कितने सफेदपोश लोगों का सच सामने आ जाता। इस बात की आशंका विकास की गिरफ़्तारी के बाद से ही लगाई जा रही थी कि उसका एनकाउंटर हो सकता है क्योंकि पूछताछ में वह कई राज उगल सकता था। 

विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर उठ रहे सवालों पर देखिए, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष का वीडियो - 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मामले में ट्वीट कर योगी सरकार को निशाने पर लिया है। प्रियंका ने शुक्रवार को कहा, ‘उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है। राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है और कानपुर कांड में इस गठजोड़ की सांठगांठ खुलकर सामने आई।’

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि कौन-कौन लोग इस तरह के अपराधी की परवरिश में शामिल हैं, ये सच सामने आना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जाँच कराई जानी चाहिए। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें