loader

यूपी का हाल: स्कूल में गायें, सड़कों पर क्लास, किसानों पर मुक़दमे

उत्तर प्रदेश में गोवंश क़ानून-व्यवस्था के लिए परेशानी बनने लगे हैं। गोवंश को लेकर मथुरा में 50 से ज़्यादा किसानों के विरुद्ध मुक़दमे दर्ज़ करने के बाद अब शामली में भी 20 किसानों के ख़िलाफ़ मुक़दमे दर्ज़ किए गए हैं। दरअसल, गोवंश से फ़सलों को बचाने के लिए किसानों ने जगह-जगह सरकारी स्थानों पर गायें बांधनी शुरू कर दी हैं। अब प्रशासन उनके ख़िलाफ़ मुक़दमे दर्ज़ कर रहा है।

शामली के कुडाना गाँव में भी कुछ ऐसा ही हुआ। मंगलवार को दर्ज़नों किसानों ने खेतों में आवारा घूम रही 50 से ज़्यादा गायों को स्थानीय सरकारी स्कूल में बंद कर दिया था। यहाँ पढ़ाई बाधित हो गई। बाद में स्कूल प्रशासन ने बच्चों को गली में बैठाकर पढ़ाया।

एक शिक्षिका ने बताया कि सुबह जब वह स्कूल पहुँची तो स्कूल बाहर से बंद था और अंदर 25 से 30 गायें घूम रही थीं। किसान कह रहे थे कि वे मजबूर हैं। इसके बाद भी कुछ किसान और गायें लेकर आये। हमें बच्चों को स्कूल के बाहर रास्ते पर पढ़ाना पड़ा।
cows put in up schools, class held on road and farmers booked - Satya Hindi
  • पुलिस ने दर्ज़नों किसानों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुक़दमा दर्ज़ कर लिया। शामली पुलिस कप्तान अजय कुमार के मुताबिक़ किसानों ने स्कूल में पढ़ते बच्चों को ठंड में बाहर पढ़ने को मजबूर किया और सरकारी कार्य मे बाधा पहुँचाई। मौक़े हर पहुँचे स्थानीय तहसीलदार सुरेन्द सिंह ने बताया कि इसके बाद बुतराडा में गायों के रहने की अस्थाई व्यवस्था कर दी गई।

किसानों में ग़ुस्सा

स्थानीय किसानों में मुक़दमा दर्ज़ होने पर ग़ुस्सा है। कुडाना के किसान जितेंद्र चौधरी ने बताया, ‘जंगलों में सैकड़ों गायें और सांड घूम रहे हैं जो इस समय फ़सल तबाह कर रहे हैं। कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत की। आसपास की सभी गोशलाएँ अब इन्हें लेने से इनकार कर रही हैं। किसान इन से तंग हो गया है। हम लोग सभी लगभग 50 गोवंश को स्कूल के अंदर छोड़ आए। हम गाय का आदर करते हैं। हमने यह अपनी फ़सल को बचाने और गाय को नुक़सान न पहुँचे इस नीयत से किया मगर हमारे ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ कर दिया गया।’ 

कुडाना के किसान रोहताश, बबलू और राजकुमार ने बताया कि पुलिस किसानों के विरुद्ध मुक़दमा लिखकर उनपर दोहरी चोट की है। सरकार को गायों की चिंता तो है मगर किसानों की नहीं है। रात में गाय फ़सल ख़राब करती है। गौकशी के मुक़दमों के बीच अधिकतर लोगों ने तो गाय पालनी बंद कर ही दी है। 

शरारती तत्व कहने पर आपत्ति

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक़ यह कार्रवाई लखनऊ के आदेश पर हुई। इसके बाद एसपी शामली अजय कुमार ने बाकायदा एक अपील जारी की है जिसमें किसानों को गायों को इस तरह से बंद न करने की हिदायत दी और इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया गया है। ख़ास बात है कि किसान इसे अपील कम धमकी ज़्यादा बता रहे हैं। इसमें स्कूल में गाय बंद करने वाले किसानों को शरारती तत्व कहने पर किसानों ने आपत्ति की है।

  • शामली के पूर्व कांग्रेस विधायक पंकज मलिक ने कहा कि आवारा पशुओं की यह समस्या गाँव-गाँव में है। किसानों के विरुद्ध मुक़दमे दर्ज़ कर दिए गए हैं। यह बात साबित करती है कि यह सरकार किसान विरोधी है और उनकी आवाज़ दबाने का काम कर रही है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के गायों के प्रति रुख़ को देखते हुए सड़कों पर आवारा गोवंश की बाढ़ आ गई है। उत्तर प्रदेश में कई जगह किसानों ने गायें सरकारी दफ़्तरों में बंद कर दी हैं, कुछ स्थानों पर किसानों के ख़िलाफ़ मुक़दमे भी दर्ज़ हुए हैं। हाल ही मथुरा में भी 50 से ज़्यादा किसानों के ख़िलाफ़ मुक़दमे दर्ज़ हुए। मथुरा के गोवर्धन के जिख़रगंज में भी किसानों ने गोवंश को स्कूल में बंद कर दिया था। इसके बाद उनके ख़िलाफ़ पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुक़दमा दर्ज़ हुआ।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
आस मुहम्मद

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें