loader
फ़ोटो क्रेडिट- एनडीटीवी वीडियो ग्रैब।

लखीमपुर: मीडिया को पता है लेकिन मंत्री पुत्र को गिरफ़्तार नहीं कर रही पुलिस

लखीमपुर खीरी में किसानों और बीजेपी नेताओं के बीच हुए संघर्ष के बाद एक ही सवाल आम लोगों की जुबां पर है कि आख़िर इस मामले में आरोपी मंत्री पुत्र की गिरफ़्तारी कब होगी। सवाल जायज भी है क्योंकि मंत्री पुत्र मीडिया को बाइट दे रहे हैं, अपनी बात रख रहे हैं लेकिन हैरानी की बात है कि पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है। ऐसा क्या उनके पिता के सियासी रसूख की वजह से है, यह सवाल ज़रूर उठता है।  

बताना होगा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कार से कथित रूप से किसानों को रौंद दिया। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 किसान भी शामिल हैं। 

ताज़ा ख़बरें

बहरहाल, मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा को भले ही पुलिस गिरफ़्तार नहीं कर पा रही है लेकिन मिश्रा सोमवार को सामने आए और एनडीटीवी से बातचीत की। मिश्रा ने कहा कि उन पर लगे वे आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं, जिनमें कहा गया है कि वह उस काफिले में शामिल थे, जिसमें शामिल गाड़ियों ने कथित रूप से किसानों को रौंद दिया। 

मिश्रा ने कहा कि उस दौरान वह पूरे दिन दंगल के एक कार्यक्रम में थे। उन्होंने इस बात को जोर देकर कहा कि वह कार में नहीं थे और हमारे कार्यकर्ता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को तीन गाड़ियों से लेने गए थे। लेकिन हमारे काफिले में शामिल गाड़ियों पर हमला कर दिया गया। 

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक़ है और झंडे लहराने का भी लेकिन यह सब शांतिपूर्ण होना चाहिए। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

यहां सवाल अब उत्तर प्रदेश की पुलिस और योगी सरकार से ही है कि क्या मीडिया को बाइट दे रहे एक शख़्स के बारे में पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसियों को पता नहीं है। पुलिस ने लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए आशीष मिश्रा के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज कर लिया है। 

देश भर में किसान संगठनों के साथ ही विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओं की भी मांग है कि आशीष मिश्रा को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाना चाहिए। लेकिन आख़िर पुलिस इसमें क्यों देर कर रही है, राजनीति की समझ रखने वाला कोई भी आम इंसान इसे आसानी से समझ सकता है।  

आर्थिक सहायता देगी सरकार

उधर, लखीमपुर खीरी में हुई इस घटना को लेकर योगी सरकार ने फ़ैसला लिया है कि रिटायर्ड जज इस मामले की जांच करेंगे। यह भी फ़ैसला लिया गया है कि घटना में मारे गए किसानों के परिजनों को 45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश का राजनीतिक माहौल बेहद गर्म है और विपक्षी दल योगी सरकार पर टूट पड़े हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें