loader

मायावती का कांग्रेस पर हमला, कहा - शिवसेना के साथ रहना पार्टी का दोहरा चरित्र

जब यह तय हुआ था कि महाराष्ट्र में बनने वाली सरकार में कांग्रेस शिवसेना के साथ साझेदारी करेगी तभी से इस ‘बेमेल’ रिश्ते को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। क्योंकि विचारधारा को लेकर दोनों दल एक-दूसरे के पूरी तरह उलट हैं। हिंदू महासभा के नेता सावरकर को ‘भारत रत्न’ देने का समर्थन करने वाली और उन्हें देवता तुल्य बताने वाली शिवसेना कैसे सावरकर को गद्दार कहने वाली कांग्रेस के साथ सरकार चला पायेगी, इसे लेकर लोग लगातार सवाल पूछ रहे थे। बीजेपी के नेता कहते थे कि यह सरकार छह महीने में ही गिर जाएगी लेकिन यहां तो बहुमत साबित करने के 15 दिन के भीतर ही घमासान वाले हालात हो गए हैं और इसे लेकर बीजेपी से लेकर बाक़ी दल कांग्रेस पर जमकर तंज कस रहे हैं। 
ताज़ा ख़बरें

कुछ दिन पहले जब लोकसभा में नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर चर्चा हो रही थी तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के बारे में कहा था कि कांग्रेस ऐसी सेक्युलर पार्टी है जो केरल में मुसलिम लीग के साथ है और महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार चला रही है। अब बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने इस गठबंधन को लेकर तंज कसा है। 

राहुल गाँधी के इस बयान कि वह राहुल सावरकर नहीं है जो बीजेपी से माफ़ी माँग लेंगे, को लेकर देश भर में राजनीतिक पारा गर्म है। बीजेपी ने राहुल के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान को मुद्दा बनाते हुए उनसे माफ़ी माँगने के लिए और चुनाव आयोग से उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा था। लेकिन शिवसेना को राहुल का यह बयान बेहद नागवार गुजरा है और उसने कांग्रेस को नसीहत दी है कि शिवसेना महात्मा गाँधी, नेहरू का सम्मान करती है और कांग्रेस भी सावरकर का अपमान न करे। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

मायावती ने सावरकर वाले विवाद को लेकर रविवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कांग्रेस को निशाने पर लिया। मायावती ने पहले ट्वीट में कहा, ‘शिवसेना अपने मूल एजेंडे पर अभी भी कायम है, इसलिए उन्होंने नागरिकता संशोधन क़ानून पर केंद्र सरकार का साथ दिया और अब सावरकर को भी लेकर इनको कांग्रेस का रवैया बर्दाश्त नहीं है।’ मायावती ने दूसरे ट्वीट में कहा कि लेकिन फिर भी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ बनी हुई है तो यह सब कांग्रेस का दोहरा चरित्र नहीं है तो और क्या है? 

Mayawati questions on Congress alliance with Shiv Sena Savarkar controversy - Satya Hindi
मायावती ने तीसरे ट्वीट में कहा कि कांग्रेस को इस मामले में अपनी स्थिति ज़रूर स्पष्ट करनी चाहिए, वरना इसे अपनी पार्टी की कमजोरियों पर से जनता का ध्यान बांटने के लिए केवल कोरी नाटकबाज़ी ही माना जाएगा।
निश्चित रूप से मायावती ने ये ट्वीट करके कांग्रेस पर दबाव बहुत ज़्यादा बढ़ा दिया है। लेकिन लगता है कि सावरकर को लेकर न तो कांग्रेस कभी अपने स्टैंड से पीछे हटेगी और न ही शिवसेना। कांग्रेस उन्हें अंग्रेजों से माफ़ी माँगने वाला और गद्दार बताती है तो शिवसेना क्रांतिकारी, वीर और देवता तुल्य।

अब ऐसे में सवाल यह है कि कांग्रेस और शिवसेना इस मुद्दे पर जनता को क्या जवाब देंगे क्योंकि दोनों से इस बारे में सवाल तो पूछे जाएंगे। महाराष्ट्र में सरकार कैसे चलेगी, यह भी एक बड़ा सवाल है। आज मायावती ने सवाल पूछा है तो कल बाक़ी दल भी सवाल पूछ सकते हैं कि कांग्रेस बताए कि वह शिवसेना के साथ सरकार में क्यों है, तब पार्टी क्या जवाब देगी? शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत स्पष्ट कह चुके हैं कि सावरकर को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। फिर वही सवाल खड़ा होता है कि पाँच साल तक सरकार चलाने का दावा करने वाले ये दल 15 दिन में ही विचारधारा के टकराव को लेकर आमने-सामने आ जाएंगे तो ठाकरे सरकार का भविष्य बेहतर नहीं कहा जा सकता है। साथ ही शिवसेना के लिए हिंदुत्व की छवि और कांग्रेस के लिए सेक्युलर छवि को बचा पाना बहुत मुश्किल होगा, लेकिन देखना होगा कि सावरकर को लेकर चल रहा यह विवाद कब ख़त्म होता है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें