loader

यूपी: बीजेपी विधायक का हंगामा, बोले- एसपी मुझे मार डालेगा

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के बीजेपी के एक विधायक ने यह कहकर खासा हंगामा खड़ा कर दिया कि जिले के एसपी से उनकी जान को ख़तरा है। बीजेपी के विधायक धीरज ओझा अपनी कमीज हवा में लहराते हुए प्रतापगढ़ के डीएम के आवास के बाहर ज़मीन पर लेट गए और कहने लगे कि पुलिस कप्तान ने उन्हें बहुत मारा है। 

विधायक ने कहा कि उनकी कोई ग़लती नहीं है और एसपी ने उनकी बैरक में पिटाई की है। उन्होंने कहा कि एसपी उनकी पिटाई करवा रहा है और वह उन्हें मार डालेगा। विधायक ने यह भी कहा कि एसपी बहुत ख़तरनाक आदमी है। 

ताज़ा ख़बरें

यह कहते हुए विधायक ओझा अंडरशर्ट में ही ज़मीन पर लेट गए और इस दौरान वहां कुछ पत्रकार सहित कई लोग जमा हो गए और उन्होंने इसका वीडियो बना लिया। थोड़ी ही देर में विधायक का वीडियो वायरल हो गया। इस जिले में आकाश तोमर ने हाल ही में एसपी का कार्यभार संभाला है। एसपी तोमर ने विधायक के आरोपों को पूरी तरह झूठ बताया है। 

इस मामले में एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि तोमर जब डीएम के कार्यालय से निकलते हैं तो विधायक और उनके समर्थक उनका पीछा करते हैं। इस वीडियो में एसपी और विधायक के समर्थकों में बहस होती दिख रही है। एसपी कहते हैं कि फालतू की बात मत करिए। इस पर विधायक ओझा कहते हैं कि वह फालतू बात नहीं कर रहे हैं बल्कि एसपी ऐसा कर रहे हैं। 

जब एसपी अपनी कार की ओर बढ़ते हैं विधायक चिल्लाते हुए कहते हैं कि क्या तुम मुझे गोली मारोगे। उनके समर्थक भी इसी बात को दोहराते हैं। 

हंगामे के बाद ओझा ने पत्रकारों को बताया कि वोटर लिस्ट में कुछ गड़बड़ियां थीं। उन्होंने पूछा कि प्रशासन आख़िर वैध मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जगह क्यों नहीं देना चाहता। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

झूठे आरोप लगाए

एसपी तोमर ने लिखित बयान जारी कर विधायक के सभी आरोपों को नकार दिया है। एसपी ने कहा, “विधायक ओझा प्रतापगढ़ के डीएम के आवास के बाहर धरने पर बैठे थे। जब मैंने उनसे कहा कि वे ग़लत व्यवहार न करें तो उन्होंने मुझ पर झूठे आरोप लगा दिए। इस दौरान डीएम मेरे साथ मौजूद थे। पुलिस का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।”

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं। किसान आंदोलन के कारण बीजेपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वैसे ही हलकान है। ऐसे में अगर उसका कोई विधायक सड़क पर आकर चिल्लाए कि उसे एसपी ने मारा है और उसकी जान को ख़तरा है तो यह पार्टी के लिए शुभ संकेत नहीं है। वैसे भी, उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए बस 8 माह का वक़्त बचा है, ऐसे में इस तरह के वाक़यों से हुए डैमेज को कंट्रोल करने में काफी वक़्त चाहिए। 

अगर विधायक को ही जान का ख़तरा होगा तो फिर आम जनता का क्या होगा, यह भी एक बड़ा सवाल है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें