loader

मुख़्तार की पत्नी पहुंचीं कोर्ट, कहा- ट्रायल के दौरान न हो पति की हत्या 

दबंग राजनेता के रूप में पहचाने जाने वाले मुख़्तार अंसारी को यूपी पुलिस बांदा लेकर आ रही है। मुख़्तार अब तक पंजाब की रोपड़ जेल में थे और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें वापस लाने के लिए पूरा जोर लगा दिया था। लेकिन पंजाब सरकार मुख़्तार की तबीयत का हवाला देकर और मुख़्तार यूपी में अपनी जान को ख़तरा बताकर इसका विरोध कर रहे थे। अंतत: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब सरकार ने मंगलवार को अंसारी को यूपी सरकार के हवाले कर दिया। 

अंसारी की जान को ख़तरा बताते हुए उनकी पत्नी अफशां अंसारी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि अंसारी एक जाना-पहचाना चेहरा हैं और बीजेपी के ख़िलाफ़ चुनाव भी लड़ चुके हैं और इस पार्टी की ही इन दिनों यूपी में सरकार है। 

ताज़ा ख़बरें

याचिका में कहा गया है, “राजनीतिक दुश्मनी के अलावा अंसारी कई ऐसे मामलों में गवाह हैं जिनमें बीजेपी के कई बड़े नेता अभियुक्त हैं और उनकी (अंसारी की) हत्या के लिए दबाव डाला जा रहा है।” 

Mukhtar Ansari Wife Afshan Ansari move SC - Satya Hindi
याचिकाकर्ता ने कहा है कि उनके पास सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के अलावा कोई चारा नहीं है क्योंकि उनके पति की जान को यूपी में ख़तरा है और इस बात को अदालत ने अपने 26 मार्च के आदेश में भी जगह दी है। इसी आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को मुख़्तार अंसारी को यूपी सरकार को सौंपने के लिए कहा था। 
याचिका में मांग की गई है कि यूपी के गृह विभाग, पुलिस महानिदेशक और जेल अधीक्षक, बांदा जेल, को निर्देश दिया जाए कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि मुख़्तार अंसारी यूपी में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच (ट्रायल) में हिस्सा ले सकें और इस दौरान उनकी हत्या न हो।
याचिका में आशा रंजन बनाम बिहार राज्य के मामले में आए फ़ैसले का हवाला देते हुए कहा गया है कि किसी क़ैदी को एक जेल से दूसरे जेल में ट्रांसफ़र करते वक़्त अदालत की यह जिम्मेदारी होती है कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच को सुनिश्चित करे। 
याचिका में मुख़्तार पर पूर्व में हो चुके हमलों और उन्हें मिली धमकियों का भी जिक्र किया गया है। यह भी कहा गया है कि बीजेपी विधायक बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह और उनके सहयोगियों ने अंसारी पर हमले की कोशिश की थी और वे अभी भी उनकी हत्या करने की साज़िश रच रहे हैं।
याचिका में कहा गया है कि बृजेश सिंह और याचिकाकर्ता के पति की राजनीतिक दुश्मनी उत्तर प्रदेश में जगजाहिर है और ये लोग उनकी जान लेने को लेकर खुलकर सार्वजनिक बयानबाज़ी कर रहे हैं। याचिकाकर्ता ने कहा है कि उनके पति के साथ किसी भी वक़्त कोई अनहोनी हो सकती है इसलिए अदालत द्वारा सुरक्षा देने के निर्देश दिए जाने चाहिए। 
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

संविधान के अनुच्छेद 21 को आधार बनाते हुए कहा गया है कि याचिकाकर्ता के पति के जीवन को सुरक्षित किया जाए और उन्हें एक जेल से दूसरी जेल में ले जाने तक इसकी वीडियोग्राफ़ी करवाई जाए। यह भी मांग की गई है कि जब मुख़्तार अंसारी को अदालत के सामने पेश किया जाए तो वहां सीआरपीएफ़ और बीएसएफ़ के पुलिस अफ़सर मौजूद हों। 

याचिका में कुख़्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर का भी जिक्र किया गया है। बीते साल जब उत्तर प्रदेश पुलिस विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से ला रही थी तो पुलिस के मुताबिक़ रास्ते में गाड़ी पलटने पर विकास ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और फ़ायरिंग की लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें