loader

भगवा पहनकर क्यों आये थे तिवारी के हत्यारे? आईएस से जुड़े लिंक?

हिंदू नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले कमलेश तिवारी की शुक्रवार को लखनऊ में दिन-दहाड़े हत्या के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि तिवारी के हत्यारे भगवा वस्त्र पहनकर क्यों आये थे। तिवारी की हत्या के तार कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़ते दिख रहे हैं। तिवारी राम मंदिर-बाबरी मसजिद मामले में अपीलकर्ता थे। 

यूपी सरकार ने जांच के लिए एसआईटी बना दी है। पुलिस सीटीसीटी फ़ुटेज में दिख रहे दो लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने मौक़े से एक पिस्टल, खाली कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस तिवारी की कॉल डिटेल की भी जांच कर रही है और उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी से भी पूछताछ करेगी। पुलिस संदिग्धों के स्कैच भी बना रही है। 

ताज़ा ख़बरें

तिवारी की पत्नी किरन की ओर से इस मामले में बिजनौर के दो मौलानाओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई गई है और उन पर हत्या करने, आपराधिक साज़िश रचने का आरोप लगाया है। किरन ने आरोप लगाया है कि ये दोनों ही तिवारी की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। 

2015 में तिवारी के पैंगबर मोहम्मद साहब को लेकर दिये गये विवादित बयान के बाद एक मौलाना अनवारुल हक़ ने कमलेश का सिर कलम करने पर 51 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इनमें से एक मौलाना को बिजनौर पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ़्तार भी किया था। 

उधर, यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि यूपी पुलिस और गुजरात एटीएस की संयुक्त टीम ने सूरत से तीन संदिग्धों मौलाना मोहसिन शेख, फैजान और रशीद पठान को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बिजनौर से मौलाना अनवारुल हक़ और मुफ्ती नईम काजमी को भी हिरासत में ले लिया है। 

पुलिस इस मामले में गुजरात पुलिस द्वारा दो साल पहले दायर की गई चार्जशीट को देख रही है। चार्जशीट के मुताबिक़, आईएस के दो आतंकवादियों कासिम स्तिमबरवाला और ओबेद मिर्ज़ा ने पुलिस को बताया था कि वे तिवारी की हत्या करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इन दोनों को अक्टूबर, 2017 में गिरफ़्तार किया था। 

अंग्रेजी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने इस बात की पुष्टि की है। शुक्ला ने कहा, ‘चार्जशीट में यह बात लिखी है कि कासिम और ओबेद ने पुलिस के सामने इस बात को स्वीकार किया था कि पैगंबर के ख़िलाफ़ विवादित बयान देने पर उन्होंने तिवारी की हत्या की योजना बनाई थी।’ 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

पश्चिमी लखनऊ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने कहा है कि ऐसा लगता है कि तिवारी के हत्यारे उनसे परिचित थे। उन्होंने कहा कि पुलिस निजी दुश्मनी के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। 

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, तिवारी की पार्टी के कुशीनगर जिले के प्रभारी स्वराष्ट्र दीप सिंह ने बताया कि शुक्रवा लगभग 11 बजे तिवारी के पास एक फ़ोन आया। इसके बाद तिवारी ने अपनी पत्नी से पहली मंजिल पर बने कमरे को साफ़ करने के लिए कहा और कहा कि कुछ लोग आने वाले हैं। तिवारी ने उनके लिए चाय बनाने के लिए भी कहा। स्वराष्ट्र दीप सिंह उस समय कमरे में ही मौजूद थे। 

एक घंटे के बाद, दो लोग दिखाई दिये और वे सीधे पहली मंजिल पर आ गये, जहां तिवारी उनका इंतजार कर रहे थे। स्वराष्ट्र ने बताया कि तिवारी की पत्नी ग्राउंड फ़्लोर पर थीं जबकि उनके तीनों बेटे उस समय घर पर मौजूद नहीं थे। 

आधा-एक घंटे के बाद उन दो में से एक आदमी ने मुझे पैसे दिये और सिगरेट लाने के लिए कहा। जब मैं थोड़ी देर बाद पहुंचा तो देखा कि तिवारी फर्श पर गिरे हुए थे और उनके गले में घाव था और खून बह रहा था और वे लोग वहां नहीं थे। स्वराष्ट्र ने कहा कि इसके बाद उन्होंने अलार्म बजाया और तिवारी की पत्नी वहां आई और पुलिस को सूचना दी। स्वराष्ट्र ने यह भी कहा कि उन्होंने तिवारी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को नहीं देखा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें