loader

मुज़फ़्फ़रनगर किसान महापंचायत में भारी भीड़ 

कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ चल रहे आन्दोलन के तहत उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में बुलाई गई किसान महापंचायत में भारी भीड़ जुट चुकी है, लोगों का आना जारी है। यह पंचायत थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी। 

शनिवार शाम तक हज़ारों की तादाद में किसान पहँच चुके थे और हज़ारों की तादाद में उनके हुज़ूम के आने का सिलसिला रात भर चलता रहा। 

उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अलावा सुदूर दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल से भी किसानों की जत्थे आए हुए हैं।

दिल्ली के पास गाजीपुर बार्डर पर तमिलनाडु और केरल से किसानों के जत्थे शुक्रवार को ही पहुँच गए। 

जीआईसी मैदान

किसान महापंचायत का मुख्य मंच मुज़फ्फ़रनगर के सबसे बड़े जीआईसी मैदान में लगााया गया है। इसके अलावा किसानों की बहुत बड़ी तादाद में मौजूदगी को देखते हुए पास के चार मैदानों में भी उनके बैठने की व्यवस्था की गई है।

इन सभी मैदानों में महापंचायत के मंच का सीधा प्रसारण करने के लिए बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं। 

धरना स्थल के आसपास 500 लंगर व 100 स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। इसके अलावा दूसरी तरह के इंतजाम भी किए गए हैं।

muzaffarnagar kisan mahapanchayat under farmers protest against farm laws - Satya Hindi

पाँच हज़ार वालंटियर

राकेश टिकैत ने शनिवार को 'एनडीटीवी' से कहा कि बाहर से काफी संख्या में किसान-मजदूर इस पंचायत में पहुंचेंगे। इतनी बड़ी भीड़ की व्यवस्था बनाए रखने के लिए  पाँच हज़ार वालंटियर तैयार किए गए हैं। 

साल 2020 में संसद से पारित तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ इस किसान आन्दोलन का समन्वय भारतीय किसान यूनियन कर रही है। उसने एक बयान जारी कर शनिवार को कहा,

महापंचायत योगी-मोदी सरकार को किसानों, खेत मजदूरों और कृषि आन्दोलन के समर्थकों की शक्ति का एहसास कराएगी। मुज़फ्फ़रनगर महापंचायत पिछले नौ महीनों में अब तक की सबसे बड़ी महापंचायत होगी।


भारतीय किसान यूनियन

भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने मुज़फ्फ़रनगर में पत्रकारों से कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत देश के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों किसान महापंचायत में हिस्सा लेने के लिये पहुँच चुके हैं।

उन्होंने बताया कि बीकेयू महासचिव युद्धवीर सिंह भी किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए आए हुए हैं।

राकेश टिकैत के बेटे चरण सिंह टिकैत ने कहा कि उनके पिता तब तक घर नहीं आएंगे, जब तक सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें