उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिल्ली से लोगों को नोएडा और गाज़ियाबाद में घुसने की अनुमति देने के कुछ ही घंटे बाद नोएडा प्रशासन ने अब इस पर रोक लगा दी है। इसने साफ़ तौर पर कह दिया कि दिल्ली से लोगों को नोएडा में घुसने नहीं दिया जाएगा और पहले जैसी ही स्थिति बरकरार रहेगी। 'एनडीटीवी' ने यह ख़बर दी है।
नोएडा प्रशासन का यह फ़ैसला उस संदर्भ में है जब लॉकडाउन 4.0 के लिए जारी किए गए निर्देश में राज्य सरकार ने कहा है कि शहर में प्रवेश करने देने का अधिकार ज़िले के अधिकारियों के पास होगा। हालाँकि, राज्य सरकार ने भी यह साफ़ किया था कि दिल्ली के हॉटस्पॉट में रहने वाले लोगों को दिल्ली गाज़ियाबाद में घुसने नहीं दिया जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद कल यानी सोमवार को ही दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम लग गया था। इसके अलावा दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (डीएनडी) पर भी वाहनों की रफ़्तार बेहद धीमी रही थी।
योगी सरकार ने सोमवार को ही राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए ताज़ा निर्देश जारी किए हैं। केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन 4.0 लागू किया गया है और इसके साथ ही राज्यों को कई तरह की छूट दी गई है। राज्य सरकारों को यह छूट दी गई है कि वे ख़ुद कलर कोडिंग तय करें, यानी कौन क्षेत्र किस ज़ोन में होगा-रेड, ऑरेंज या ग्रीन में, इसका फ़ैसला राज्य करें। केंद्र ने बसें और दूसरे वाहन चलाने की भी छूट दी है।
अपनी राय बतायें