loader

राजभर की शर्त: ओबीसी नेता को सीएम उम्मीदवार बनाए बीजेपी

उत्तर प्रदेश की सियासत में लगातार सुर्खियां बटोरने में सफल रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने नया दांव चला है। राजभर का कहना है कि वह बीजेपी के साथ गठबंधन करने पर विचार कर सकते हैं, बशर्ते वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए ओबीसी समाज के किसी नेता के नाम का एलान करे। इसके अलावा भी उनकी कुछ शर्तें हैं। लेकिन यह सबसे बड़ी शर्त है। 

अक़सर बीजेपी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोले रहने वाले ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को जब उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाक़ात की तो यह चर्चा उठी कि क्या राजभर फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं। राजभर ने मुलाक़ात के बाद कहा था कि राजनीति में कुछ भी संभव है। 

राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष हैं और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। लेकिन पिछड़ों के आरक्षण के बंटवारे को लेकर वह लगातार बीजेपी से भिड़ते रहे थे और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार से बाहर निकल गए थे। 

ताज़ा ख़बरें

ओबीसी समुदाय को तरजीह

केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में मेडिकल पाठ्यक्रमों में ओबीसी समुदाय को 27 फ़ीसदी आरक्षण देने का एलान किया है। ओबीसी समुदाय इस मुद्दे पर बेहद मुखर था। केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार में इस समुदाय के नेताओं को अच्छी-खासी जगह दी गई है। इससे साफ है कि पार्टी को इस बात का भान है कि देश में 55 फ़ीसदी आबादी वाले इस समुदाय को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। 

OP Rajbhar demands OBC leader as CM candidate in UP Assembly Polls 2022 - Satya Hindi

उत्तर प्रदेश पर है ध्यान

बीजेपी और संघ परिवार का पूरा ध्यान उत्तर प्रदेश पर है। बीते कुछ महीनों में जिस तरह प्रदेश में पार्टी के भीतर राजनीतिक गतिविधियां चरम पर रहीं और चर्चा यहां तक हुई कि योगी आदित्यनाथ को बदला जा सकता है, उससे साफ है कि पार्टी इस बात के लिए बहुत ज़्यादा आश्वस्त नहीं है कि उसे फिर से जीत मिल जाएगी। 

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के अंदर जितनी उथल-पुथल दिख रही है, उससे एक बात साफ है कि पार्टी में नेतृत्व का संकट ज़रूर है। वरना पार्टी एलान क्यों नहीं करती कि वह योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ेगी।
बहरहाल, ओम प्रकाश राजभर का यह बयान क्या दिखाता है। क्या राजभर बीजेपी के किसी ओबीसी नेता के इशारे पर ऐसा बयान दे रहे हैं। 

चूक गए थे केशव

यहां इस बात का जिक्र करना ज़रूरी होगा कि 2017 में मिली जीत के बाद तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा था लेकिन पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लगाई थी। तब से इस बात की चर्चा कई बार होती है कि उत्तर प्रदेश बीजेपी के ओबीसी विधायक इस वर्ग से मुख्यमंत्री न चुने जाने से नाराज़ हैं। 

OP Rajbhar demands OBC leader as CM candidate in UP Assembly Polls 2022 - Satya Hindi

मौर्य का हक़ छीना गया?

2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने ख़ुद को हिंदू नेता के तौर पर प्रोजेक्ट किया है, हालांकि उनकी सरकार पर एक जाति विशेष को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन राजभर, जो कि बीजेपी के कटु आलोचक हैं, उनके इस बयान से सवाल उठता है कि क्या ओबीसी समुदाय के नेता योगी आदित्यनाथ का समर्थन नहीं करते। क्या इस समुदाय के नेता ऐसा मानते हैं कि बीजेपी ने केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री न बनाकर उनका हक़ छीना है। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

हालांकि बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर स्वतंत्र देव सिंह का चयन कर ओबीसी समुदाय को अहमियत दी है लेकिन माना जाता है कि बीजेपी से जुड़े अधिकतर ओबीसी नेता केशव प्रसाद मौर्य को अपना नेता मानते हैं। 

निश्चित रूप से बीजेपी हाईकमान के सामने राजभर ने बड़ी शर्त रख दी है। वह इसे मानता है या नहीं, यह आने वाले वक़्त में तय होगा। लेकिन शायद बीजेपी इस बात को जानती है कि राजभर अगर अपने गठबंधन के साथ चुनाव लड़े तो कई सीटों पर उसे नुक़सान पहुंचा सकते हैं, इसीलिए स्वतंत्र देव सिंह ने राजभर के साथ मुलाक़ात कर उनका मन टटोलने की कोशिश की है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें