loader

सीएए प्रदर्शन: यूपी सरकार का कहर, कवि प्रतापगढ़ी को 1 करोड़ का नोटिस

नागरिकता क़ानून के विरोध से क्या सरकार इतनी डर गई है कि प्रदर्शन करने और इसमें शामिल होने वालों को दबाने के लिए सरकार अजीब कार्रवाइयाँ कर रही है? यदि किसी प्रदर्शन में शामिल होने वाले से 1.04 करोड़ रुपये की वसूलने की बात आएगी तो इसे अजीब नहीं तो क्या कहा जाएगा! यह वसूली भी किसी सार्वजनिक संपत्ति के नुक़सान के लिए नहीं, बल्कि इसलिए कि प्रदर्शन के कारण पुलिस को ड्यूटी पर लगाना पड़ा। 

यह मामला है उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का। ज़िला प्रशासन ने कवि से नेता बने इमरान प्रतापगढ़ी को यह कहते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनसे 1.04 करोड़ रुपये वसूले जाएँ। यह वसूली शहर में 29 जनवरी से चल रहे नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन से जुड़ी है। नोटिस के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों की तैनाती को लेकर हर रोज़ के आधार पर वसूली की यह राशि तैयार की गई है। 

ताज़ा ख़बरें

यह नोटिस छह फ़रवरी को जारी किया गया था। इमरान प्रतापगढ़ी ने सात फ़रवरी को उस क्षेत्र का दौरा किया था और प्रदर्शन करने वालों को संबोधित किया था। बता दें कि मुरादाबाद से उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे। 

'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, अतिरिक्त शहर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, 'यह पाया गया है कि धारा 144 लागू होने के बावजूद आपके आह्वान पर ईदगाह में प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होते रहे हैं। क़ानून-व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनज़र आरएएफ़ का एक अतिरिक्त प्लाटून और पीएसी की एक पूरी और आधी कंपनी लगानी पड़ी। इसका ख़र्च प्रति दिन 13.42 लाख रुपये आया। इसलिए प्रशासन आप से 1.04 करोड़ रुपये वसूल सकता है।'

इमरान प्रतापगढ़ी के ख़िलाफ़ जारी इस नोटिस का मामला ऐसे समय में आया है जब असहमति और विरोध प्रदर्शन को दबाने के आरोप सरकार पर लग रहे हैं। इन्हीं आरोपों के बीच सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस चंद्रचूड़ की एक कड़ी टिप्पणी आई है। उन्होंने कहा कि असहमति लोकतंत्र के लिए सेफ़्टी वॉल्व है और असहमति रखने वालों को राष्ट्रविरोधी या लोकतंत्र विरोधी बताना संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर चोट है। इससे पहले 2018 में भी जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा था, ‘असहमति लोकतंत्र के लिए सेफ़्टी वॉल्व है। अगर आप इन सेफ़्टी वॉल्व को नहीं रहने देंगे तो प्रेशर कुकर फट जाएगा।' न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने यह भी कहा है कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार देश के बहुसंख्यक समाज को परिभाषित करने वाले "मूल्यों और पहचान पर एकाधिकार" का दावा नहीं कर सकती है।
कवि से नेता बने इमरान प्रतापगढ़ी भी अपने ख़िलाफ़ जारी नोटिस को प्रदर्शनकारियों को दबाने वाला यानी असहमति को दबाने वाला बताया है।

'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार प्रतापगढ़ी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार नहीं चाहती कि लोग अफ़सरों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएँ। सात फ़रवरी से पहले काफ़ी लंबे समय तक मैं मुरादाबाद गया भी नहीं था। क़ानून-व्यवस्था की कोई दिक़्क़त नहीं थी। यह साफ़-साफ़ निशाना बनाना है और पुलिस अपनी ज़िम्मेदारी से बचना चाहती है।' उन्होंने कहा कि अलग-अलग तरीकों से पुलिस प्रदर्शनकारियों को डराना चाहती है, लेकिन हम नहीं डरेंगे। 

नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार अलग-अलग कई तरह की कार्रवाइयाँ कर रही है। उत्तर प्रदेश तो ख़ास तौर पर इसके लिए चर्चा में रहा है। प्रदर्शनों के ख़िलाफ़ पुलिस ने कुछ ज़्यादा ही सख्ती की। प्रदर्शन के दौरान हिंसा में राज्य में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। ऐसी सख्ती के साथ-साथ प्रदर्शन करने वालों पर एफ़आईआर दर्ज की गई और व्यक्तिगत तौर पर वसूली भी की गई। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

यूपी में पुलिस की ऐसी कार्रवाइयाँ

उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों से ख़बरें आई थीं कि एक-एक साथ हज़ारों लोगों के ख़िलाफ़ हिंसा के लिए एफ़आईआर दर्ज की गई थी। कई घरों में घुसकर पुलिस ने कथित तौर पर ज़्यादती की और ऐसे लोगों को पकड़ा जिन्हें बाद में छोड़ना पड़ा। कई ऐसे लोगों को जेलों में लंबे समय तक बंद रखा गया जिनके ख़िलाफ़ पुलिस कोई सबूत नहीं पेश कर पाई और फिर कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। हिंसा में लोगों के शामिल होने के वीडियो और तसवीरें जारी करने वाली पुलिस कई मामलों में ख़ुद स्वीकार करती दिखी कि उसके पास कोई सबूत नहीं थे।

नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति के नुक़सान पर ऐसे कई मामलों में तो पुलिस ने व्यक्तिगत तौर पर लोगों के ख़िलाफ़ वसूली के वारंट जारी किए। 

सम्बंधित खबरें

पुलिस की ऐसी कार्रवाई तब हुई थी जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तो बदला लेने की धमकी तक दे डाली थी। योगी ने कहा था, 'जो कोई भी इस हिंसा में शामिल है उनकी वीडियो फ़ुटेज की मदद से पहचान कर बदला लिया जाएगा और जो भी नुक़सान हुआ है उसकी भरपाई कराई जाएगी।'

ऐसे ही बयानों और पुलिस की ऐसी ही कार्रवाई के बाद देश में असहमति और लोकतंत्र को बचाए रखने की चर्चा ने ज़ोर पकड़ा है। ऐसे में यदि सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ जज को चेताना पड़े तो क्या यह सामान्य बात है? क्या प्रदर्शन पर ऐसी पाबंदियाँ लगनी चाहिए?

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें