loader

जनता की “प्रॉपर्टी” पर बैठे हैं योगी, हो सकती है जब्त: प्रियंका

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट पर विवाद हो गया है। योगी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि वह प्रदेश के युवाओं से अपील करते हैं कि वे किसी के बहकावे में नहीं आएं। आगे उन्होंने लिखा कि आज कोई ग़लत काम नहीं कर सकता है, जिसे अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह ग़लत काम करे। 

योगी के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण और कई पत्रकारों ने उन्हें जवाब दिया है। 

ताज़ा ख़बरें
प्रियंका ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ को उनकी प्रॉपर्टी वाली बात का जवाब देते हुए लिखा कि जिस “प्रॉपर्टी” पर योगी जी बैठे हैं, वह उनकी नहीं…देश की जनता की है और याद रखें कि इस “प्रॉपर्टी” को भी जनता एक दिन ज़ब्त कर सकती है। 

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर कहा, “ये एक मुख्यमंत्री की भाषा है या किसी सड़कछाप लफंगे की?”

आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने योगी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों को संविधान से मिले हक और अधिकार की रक्षा के लिए आंदोलन जारी रहेगा। इसके लिए अगर चन्द्रशेखर की संपत्ति ज़ब्त होती है तो कोई परवाह नहीं।”

इसी तरह कुछ पत्रकारों ने भी योगी के बयान पर उन्हें जवाब दिया।  

डराने की कोशिश?

इस मामले में विपक्षी नेताओं के बयानों को ही आगे बढ़ाएं तो समझ आता है कि मुख्यमंत्री उन लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं जो उनकी सरकार के फ़ैसलों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हैं। जबकि सरकार के किसी भी फ़ैसले से असहमति रखना, सड़कों पर उतरकर उसका शांतिपूर्ण विरोध करने का हक़ भारत के हर शख़्स को संविधान से मिला हुआ है। 

प्रॉपर्टी जब़्त करने की बात करने का क्या तुक है। जब कोई शख़्स गै़र-क़ानूनी काम करेगा तो उसे  रोकने के लिए पुलिस और सजा तय करने के लिए न्यायपालिका है। 

ये कहा जाता है कि योगी आदित्यनाथ अपनी सख़्त छवि को बनाए रखने के लिए जानबूझकर इस तरह के बयान देते हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत व ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में जो मंजर दिखाई दिया, उससे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में क़ानून का राज कम और डंडे का ज़्यादा है। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

मोदी ने की तारीफ़

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में मचे कोहराम के बाद योगी आदित्यनाथ की मीडिया से लेकर विपक्षी राजनीतिक दलों ने ख़ूब आलोचना की लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले वाराणसी में उनकी तारीफ़ों के ऐसे पुल बांधे कि बाक़ी लोग तो क्या ख़ुद योगी आदित्यनाथ भी अवाक रह गए थे।

इसके बाद यह माना गया कि पार्टी हाईकमान योगी आदित्यनाथ के साथ है और 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उनके चेहरे को सामने रखकर वह चुनाव लड़ेगा। जबकि एक महीने पहले उन्हें बदले जाने की चर्चाएं दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के सियासी गलियारों में थीं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें