यूपी के उन्नाव में दबंगों द्वारा जिंदा जलाई गई बलात्कार पीड़िता की मौत के बाद परिवार वालों ने कहा है कि जब तक राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने नहीं आते, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पीड़िता ने शुक्रवार रात को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पीड़िता का शव शनिवार रात को उन्नाव पहुंचा था। पीड़िता की बहन ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके घर पर आना चाहिए। उन्होंने सरकारी नौकरी देने की भी माँग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता देने के साथ ही मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का भरोसा दिया है।
उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता को बृहस्पतिवार सुबह 5 दबंगों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। पीड़िता 90 फ़ीसदी जल गई थी और उसे बेहद गंभीर हालत में पहले लखनऊ और फिर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़िता के साथ दो लोगों ने पिछले साल दिसंबर में सामूहिक बलात्कार किया था और ये लोग पीड़िता को जलाने वालों में भी शामिल थे।
Sister of Unnao rape victim: I also demand that I should be given a government job. https://t.co/CxvWDO9QmC
— ANI UP (@ANINewsUP) December 8, 2019
अपनी राय बतायें