शनिवार और रविवार यानी 11-12 जुलाई को पूरा उत्तर प्रदेश ठप रहेगा। राज्य सरकार ने शुक्रवार 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई यानी सोमवार की सुबह 5 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है।
इस दौरान सभी दफ़्तर, बाज़ार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। लेकिन आवश्यक सेवाओं को इससे छूट मिलेगी और ट्रेनों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचने दिया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण इलाक़ों के कारखानों को भी चलने दिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश से और खबरें
लॉकडाउन के दौरान मालवाहक गाड़ियों मसलन ट्रक वगैरह के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर गाड़ियों की आवाजाही जारी रहेगी।
सरकार के आदेश के अनुसार, 11- 12 जुलाई को सफ़ाई और स्वच्छता एवं स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए वृहद अभियान चलाया चलाया जाएगा। इस अभियान में शामिल कर्मचारियों पर प्रतिबंध नहीं लगेगा।
इस दौरान एक्सप्रेस वे, बड़े पुल और सड़कों से जुड़े सभी निर्माण कार्य जारी रहेंगे।
अपनी राय बतायें