loader

बंगाल में बीजेपी को झटका, बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को अलविदा कहा

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को राजनीति को अलविदा कह दिया है। बाबुल सुप्रियो के बीजेपी छोड़ने को लेकर अटकलें लग रही थीं क्योंकि कुछ दिन पहले उन्होंने टीएमसी और मुकुल रॉय को ट्विटर पर फ़ॉलो किया था। हालांकि तब बाबुल ने कहा था कि बहुत सारी अफ़वाहें चल रही हैं और इनके आधार पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।  

बाबुल ने राजनीति को छोड़ने का एलान फ़ेसबुक पोस्ट लिखकर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि वह किसी और पार्टी में नहीं जा रहे हैं। न तो टीएमसी, कांग्रेस, सीपीएम, कहीं नहीं।

बाबुल ने लिखा है कि आप राजनीति में आए बिना भी सामाजिक कार्य कर सकते हैं। जाने-माने गायक बाबुल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का उन्हें प्रेरित करने के लिए आभार जताया है। 

ताज़ा ख़बरें
बाबुल ने लिखा है, “यह सवाल उठेगा कि मैंने राजनीति क्यों छोड़ी। क्या इसका कोई संबंध मेरे मंत्री पद के जाने से है। हां है, कुछ हद तक संबंध है।” उन्होंने लिखा है कि उन्होंने इस बारे में अपने परिवार और कुछ दोस्तों से बात की और फिर फ़ैसला किया कि राजनीति को छोड़ने का वक़्त आ गया है। 

बाबुल का बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ भी टकराव चल रहा था। इस मशहूर गायक को हाल ही में हुए मोदी कैबिनेट के विस्तार में मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था। 

पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने टीएमसी का दामन थामा है और आगे भी कई नेताओं के ऐसा करने की बात कही जा रही है। पश्चिम बंगाल में मिली हार के बाद वैसे ही बीजेपी में जबरदस्त भगदड़ चल रही है। 

बाबुल ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि उन्हें राजनीति से नफ़रत होने लगी है। बाबुल को मंत्रिमंडल से हटाए जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी टिप्पणी की थी। 

घोष ने दी थी चेतावनी

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार वाले दिन बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा था कि उनसे इस्तीफ़ा देने के लिए कहा गया है। हालांकि बाद में उन्होंने इसे सुधारते हुए लिखा था कि उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है। इस पर दिलीप घोष ने कहा था कि सिर्फ़ एक शख़्स ने इस तरह खुलेआम नाराज़गी जाहिर की है जबकि मंत्रिमंडल से हटाए गए बाक़ी लोगों ने ऐसा नहीं किया। घोष ने चेतावनी देते हुए कहा था कि किसी को भी अपनी बात पार्टी फ़ोरम पर रखनी चाहिए। 
पश्चिम बंगाल से और ख़बरें

घोष ने बाबुल सुप्रियो और सांसद सौमित्र ख़ान के द्वारा हाल में की गई सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर नाराज़गी जाहिर की थी और इस मामले में पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की थी। मुलाक़ात के बाद घोष ने पत्रकारों से कहा था कि बीजेपी की अनुशासन समिति इस मामले को देखेगी।

पिछले साल दिसंबर में बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु को पार्टी आलाकमान की ओर से ज़्यादा तवज्जो दिए जाने के कारण पार्टी के पुराने नेताओं में नाराज़गी होने की बात कही जा रही है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें