loader

बंगाल: बीजेपी आलाकमान परेशान, राज्यपाल से मिलने गए विधायकों में से 24 रहे ग़ैर हाज़िर

बीजेपी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मुकुल राय की वापसी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजीब बनर्जी के टीएमसी नेता कुणाल घोष से मुलाक़ात करने के बाद कुछ और नेताओं की टीएमसी में घर वापसी की ख़बरों को लेकर बीजेपी आलाकमान बेहद परेशान दिख रहा है। 

उसकी यह परेशानी तब और बढ़ गई जब विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को बीजेपी विधायकों के साथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात की तो 24 विधायक इससे ग़ैर हाज़िर रहे। इस दौरान राज्यपाल को चुनाव के बाद राज्य के अंदर हो रही हिंसा की घटनाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। 

ताज़ा ख़बरें

दल-बदल क़ानून है लागू

मुलाक़ात के बाद राज्यपाल ने कहा कि संवैधानिक मुखिया होने के नाते वह यह साफ कर देना चाहते हैं कि बंगाल में दल-बदल क़ानून पूरे प्रभाव के साथ लागू है और यह उसी तरह है जिस तरह पूरे देश में है। उन्होंने कहा कि राज्य में डर का माहौल है। शुभेंदु ने भी कहा है कि ऐसे विधायक जो टीएमसी में वापस जाना चाहते हैं, उन पर दल-बदल क़ानून लागू होना चाहिए।

टीएमसी ने ली चुटकी 

24 विधायकों की ग़ैर हाज़िरी पर टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने चुटकी ली और शुभेंदु अधिकारी से पूछा कि उन्हें दल-बदल क़ानून पर बात करने से पहले अपने इन ग़ैर हाज़िर रहे विधायकों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है तो शुभेंदु को उनसे नया दल-बदल क़ानून लाने के लिए कहना चाहिए। 

BJP MLAs ghar wapsi in bengal missing from governor meet  - Satya Hindi

टीएमसी में लौटने की चर्चा 

अब बीजेपी आलाकमान परेशान हो गया है कि ये 24 विधायक राज्यपाल से मिलने क्यों नहीं पहुंचे। इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि ये सभी टीएमसी में लौट सकते हैं। इससे यह भी सवाल खड़ा हुआ है कि क्या इन विधायकों को शुभेंदु अधिकारी को विपक्ष का नेता बनाया जाना अखरा है। 

‘30 से ज़्यादा विधायक संपर्क में’ 

इंडिया टुडे के मुताबिक़, बीजेपी के कई विधायक नाराज़ हैं। टीएमसी ने कहा है कि 30 से ज़्यादा विधायक उसके संपर्क में हैं। मुकुल राय से पहले सोनाली गुहा और दीपेंदु बिस्वास भी खुलकर कह चुके हैं कि वे टीएमसी में वापस आना चाहते हैं। मुकुल राय की टीएमसी में वापसी के बाद इन नेताओं को उम्मीद है कि पार्टी उन्हें भी वापस ले लेगी। 

पश्चिम बंगाल से और ख़बरें

टीएमसी में वापसी के लिए धरना

बीजेपी के ऐसे नेता जो विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी को छोड़कर पार्टी में आए थे, उनके बीच घर वापसी की होड़ लग गई है। बीरभूमि के इल्लम बाज़ार इलाक़े में बीजेपी कार्यकर्ता सोमवार को टीएमसी के दफ़्तर के बाहर धरने पर बैठ गए और उन्हें पार्टी में वापस लेने की मांग की। इन सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लिए हुए थे और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से उन्हें पार्टी में वापस लिए जाने की गुहार लगा रहे थे। 

ऐसी घटना शायद आज़ाद भारत की राजनीति के इतिहास में पहली बार हुई है। हालांकि इन लोगों का संघर्ष कामयाब हुआ और धरना देने के बाद 50 बीजेपी कार्यकर्ताओं को टीएमसी में वापस शामिल कर लिया गया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें