loader

शाह के बाद ममता ने भी की बोलपुर में रैली, भीड़ जुटाकर दिखाई ताक़त

पश्चिम बंगाल में अपनी सरकार बनाने के लिए राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे बीजेपी के नेताओं के जवाब में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जनसभाओं, रैलियों से चुनावी माहौल बनाना शुरू कर दिया है। यह तय है कि आने वाले कुछ महीने बंगाल विधानसभा चुनाव के नाम होंगे, जहां बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में जोरदार टक्कर होनी तय मानी जा रही है। 

पिछले मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बोलपुर में रैली की थी। ठीक एक हफ़्ते बाद 29 दिसंबर को ममता बनर्जी ने भी इसी इलाक़े में रैली कर बीजेपी को जवाब देने की कोशिश की और उस पर लोगों को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। 

ताज़ा ख़बरें

ममता ने कहा, ‘कुछ विधायकों को ख़रीद कर, उसमें से भी ज़्यादातर बेकार, ये मत सोचिए कि आप टीएमसी को ख़रीद सकते हैं।’ ममता को पिछले हफ़्ते तब जोरदार झटका लगा था, जब शुभेंदु अधिकारी सहित सात विधायक और सांसद सुनील मंडल बीजेपी में शामिल हो गए थे। 

ममता ने एक बार फिर बीजेपी को बाहरी लोगों की पार्टी कहा। टीएमसी प्रमुख ने आरोप लगाया कि बीजेपी नफ़रत की और फर्जी राजनीति को राज्य में ला रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजें रबिंद्रनाथ टैगोर के सोनार बांग्ला की धरती पर जीत नहीं दिला सकती हैं। 

बंगाल चुनाव पर देखिए वीडियो- 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग जो महात्मा गांधी और अन्य महापुरुषों की इज्जत नहीं करते, वे लोग सोनार बांग्ला के बारे में बात कर रहे हैं। ममता ने विश्व भारती यूनिवर्सिटी के कुलपति को बीजेपी का रबर स्टांप बताया।

ममता ने पिछले हफ़्ते अमित शाह द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा था कि शाह जानबूझकर पश्चिम बंगाल की ख़राब छवि पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विकास के सूचकांकों में दूसरे राज्यों से आगे है। 

BJP tmc clash in west bengal election 2021 - Satya Hindi

बीजेपी भी आक्रामक 

हाल ही में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद बीजेपी ने ममता सरकार पर हमले तेज़ किए हैं। बीजेपी का कहना है कि राज्य में लोकतंत्र पूरी तरह ख़त्म हो गया है और ममता सरकार में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की लगातार हत्या हो रही है। बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर राज्य में जबरदस्त आंदोलन छेड़ा हुआ है।

जनसंघ के संस्थापक और बीजेपी के प्रेरणा पुरूष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के गृह राज्य बंगाल में भगवा लहराना बीजेपी का सपना रहा है।
2016 के विधानसभा चुनाव में 3 सीटें आने के बाद भी बीजेपी और संघ ने बंगाल को केंद्र में रखा और उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में मेहनत का फल भी मिला, जब राजनीतिक विश्लेषकों को हैरान करते हुए बीजेपी ने 18 सीटें झटक लीं। इसके बाद बीजेपी ने ठान लिया कि राज्य में सरकार बनानी है और वह इस काम में जुट चुकी है। 
पश्चिम बंगाल से और ख़बरें

साथ आए कांग्रेस-लेफ़्ट 

यह शायद बंगाल में ममता बनर्जी और बीजेपी की आक्रामक राजनीति का ही असर है कि किसी वक़्त में बंगाल में 34 साल तक सत्ता में रहे वाम मोर्चा (लेफ़्ट) को फिर से कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़ा है। बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं, इस लिहाज से वक़्त ज़्यादा नहीं बचा है। 

कांग्रेस और वाम मोर्चा ने यह फ़ैसला सोच-समझकर लिया है। दोनों दल इस बात को जानते हैं कि अगर टीएमसी या बीजेपी में से कोई भी सत्ता में आया तो बंगाल पर उनकी पकड़ कमजोर हो जाएगी और सत्ता में वापसी का ख़्वाब सिर्फ़ ख़्वाब ही बनकर रह जाएगा। इसलिए करो या मरो की हालत में दोनों को फिर साथ आना पड़ा। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें