loader
भोपाल में हुए प्रदर्शन की फ़ोटो।

कोलकाता: सड़क पर उतरे मुसलमान, कहा- माफ़ी मांगें मैक्रों

पैगंबर मोहम्मद साहब के कार्टून को लेकर फ्रांस में हुई हिंसा के बाद वहां के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बयान के ख़िलाफ़ दुनिया के कई देशों में मुसलमान आग-बबूला हैं। भारत में भी मैक्रों के ख़िलाफ़ जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं। कोलकाता में बुधवार को एक बार फिर मुसलिम प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे। भारत के अतिरिक्त विश्व के दूसरे देशों में भी मुसलमान सड़कों पर उतरे हैं।  

कोलकाता में टीपू सुल्तान मसजिद के सामने यह प्रदर्शन हुआ। मुसलिम संगठन ऑल बंगाल माइनॉरिटी स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन की क़यादत में जुटे प्रदर्शनकारियों ने मैक्रों का पुतला भी जलाया। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि वह फ्रांस के राजदूत को बुलाए और मैक्रों से उनके बयान को लेकर माफ़ी मांगने को कहें। लेकिन दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में फ्रांस के रूख़ का समर्थन किया है और उसे वित्तीय सहायता देने की भी बात कही है। 

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे पूरी तरह फ्रांस और दूसरी जगहों पर हुई हत्या की निंदा करते हैं लेकिन वे यह भी चाहते हैं कि किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत न किया जाए। 

ताज़ा ख़बरें

16 अक्टूबर को फ़्रांस में 47 साल के एक शिक्षक पैटी की स्कूल के बाहर ही हत्या कर दी गई थी। शिक्षक की हत्या पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाने पर की गई थी। इस घटना के बाद फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का जमकर समर्थन किया था। इस हिंसा के बाद से फ्रांस में इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर आतंकी हमला बताया जा रहा है तो मुसलिम देश इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बता रहे हैं। 

जब मैक्रों मारे गए शिक्षक पैटी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो उन्होंने साफ कर दिया कि फ़्रांस पैगंबर मोहम्मद के कार्टूनों को नहीं रोकेगा और फ्रांस का भविष्य कभी इसलामवादियों के पास नहीं होगा।

राणा के बयान पर विवाद

एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में शिक्षक पैटी की हत्या के सवाल पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बयान को लेकर भी विवाद हो रहा है। लखनऊ पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली है। हज़रतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडे की ओर से लिखवाई गई शिकायत के आधार पर एफ़आईआर दर्ज की गई है। 
Protests against Emmanuel macron in kolkata - Satya Hindi
राणा ने हिंसा को जायज ठहराते हुए कहा था, 'मैं भी होता तो वही करता।' राणा ने कहा था, ‘अगर अभी कोई शख़्स मेरे बाप का कोई ऐसा कार्टून बना दे गंदा, मेरी मां का कोई ऐसा गंदा कार्टून बना दे तो हम तो उसको मार देंगे।’ उनके ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 153ए सहित कई अन्य धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है। इनमें कहा गया है कि राणा ने धर्म के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा दिया है। 

Protests against Emmanuel macron in kolkata - Satya Hindi
लोगों को संबोधित करते विधायक आरिफ़ मसूद।

भोपाल में जोरदार प्रदर्शन

कुछ दिन पहले इसी मामले में भोपाल, अलीगढ़ और मुंबई में भी विरोध प्रदर्शन हुए थे और मैक्रों का विरोध हुआ था। भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद की अगुवाई में मैक्रों के ख़िलाफ़ बड़ा प्रदर्शन हुआ था। इसके बाद कोरोना प्रोटोकाॅल के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली थी। 

प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में फ़्रांस के राष्ट्रपति के विरोध वाली बैनर-तख्तियां ली हुई थीं। लोगों ने मैक्रों के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी भी की थी और कहा था कि मैक्रों बिना देर किए मुसलिम धर्मावलंबियों से माफी मांगें।

मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा मसूद और उनके समर्थकों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करने से जुड़े सवाल पर मसूद ने कहा था, ‘मुसलिम समाज कभी किसी दूसरे धर्म का मजाक नहीं उड़ाता, ऐसे में हमारे मजहब का मजाक उड़ाने वाले के ख़िलाफ़ हमने प्रदर्शन किया। फ़्रांस के राष्ट्रपति जब तक माफी नहीं मांगेंगे हमारा विरोध जारी रहेगा।’

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें