loader

गुजरात निकाय चुनाव: गोधरा, मोडासा में AIMIM का शानदार प्रदर्शन

गुजरात के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के अलावा अहम ख़बर ये भी है कि हैदराबाद के सांसद असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने कुछ जगहों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ दिन पहले गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम के चुनाव में भी एआईएमआईएम ने कुछ सीटें झटकी थीं। 

एआईएमआईएम ने इस बार गोधरा की नगर पालिका में 8 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उसे 7 सीटों पर जीत मिली है। गोधरा की नगर पालिका में कुल 44 सीटें हैं। गोधरा में 2002 में हुए ट्रेन हादसे के बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे हुए थे। इसके अलावा मोडासा नगर पालिका में एआईएमआईएम ने कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। 

ताज़ा ख़बरें

एआईएमआईएम ने मोडासा में 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से उसे 9 सीटों पर जीत मिली है। एआईएमआईएम मोडासा में मुख्य विपक्षी दल बन गया है। इसके अलावा भरूच में भी एआईएमआईएम को 1 सीट पर जीत मिली है। मोडासा और गोधरा में ओवैसी ने चुनाव के दौरान रैलियां की थीं। इन नतीजों से ख़ुश असदउद्दीन ओवैसी ने राज्य के लोगों का आभार जताया है। उन्होंने एआईएमआईएम की गुजरात टीम और जीते हुए नेताओं को बधाई दी है। 

एआईएमआईएम ने निकाय चुनाव में भारतीय ट्राइबल्स पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन किया था। बीटीपी के पास दलित और आदिवासी समुदाय का समर्थन है। ऐसे में एआईएमआईएम और बीटीपी 2022 के विधानसभा चुनाव में असर दिखा सकते हैं। 

देखिए, गुजरात के नतीजों पर चर्चा- 

हैदराबाद से बाहर निकल रहे ओवैसी 

बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम को 5 सीटें मिलने के बाद ओवैसी तेज़ी से हैदराबाद से बाहर निकल रहे हैं। ओवैसी इन दिनों बंगाल और उत्तर प्रदेश के दौरे कर रहे हैं और इन दोनों ही राज्यों में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। 

बीते साल दिसंबर में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव के नतीजों ने दिखाया था कि हैदराबाद के मुसलिम मतदाता ओवैसी के साथ खड़े हैं। तब चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी पर लगातार हमले करने से बीजेपी का प्रदर्शन तो सुधरा था लेकिन इससे एआईएमआईएम की सियासी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा था और वह पिछली बार के ही बराबर 44 सीटें लाई थी। 

AIMIM wins in Gujarat local body polls 2021 - Satya Hindi
बिहार के बाद गोधरा और मोडासा के नतीजे भी इस बात को दिखाते हैं कि ओवैसी को अब हैदराबाद के बाहर भी सफलता मिल रही है और दलित-मुसलिम समीकरण और कुछ स्थानीय पार्टियों के सहयोग से वे दूसरे राज्यों में उलटफेर करने की हैसियत रखते हैं। एआईएमआईएम के अलावा आम आदमी पार्टी को भी कुछ जगहों पर सफलता मिली है। 
गुजरात से और ख़बरें

कांग्रेस के लिए मुसीबत 

दूसरी ओर जिला पंचायतों, तालुका पंचायतों और नगर पालिकाओं में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है। एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी कांग्रेस को नुक़सान पहुंचाती दिख रही हैं। हालांकि विधानसभा चुनाव और स्थानीय निकाय के चुनाव पूरी तरह अलग होते हैं लेकिन फिर भी ये दोनों दल कांग्रेस के लिए मुश्किल बन सकते हैं। कांग्रेस के ख़राब प्रदर्शन के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दोनों नेताओं ने कांग्रेस की हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार बताया है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें