पुलवामा हमले के बाद से शुरू हुआ कश्मीरियों पर हमले का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स बेच रहे दो कश्मीरी युवकों को एक संगठन के लोगों ने जमकर पीट दिया।
जम्मू-कश्मीर के दो युवक लखनऊ में ड्राई फ़्रूट्स बेच रहे थे। इस बीच कुछ लोग वहाँ पहुँचे और उनके बारे में पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने कश्मीरी युवकों की पिटाई शुरू कर दी। हालाँकि कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, इसके बाद पिटाई करने वाले युवक वहाँ से चले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ़्तार कर लिया है।
पुलवामा हमले के बाद देहरादून में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने कई कश्मीरी छात्रों को पीट दिया था। पटना के बुद्ध मार्ग में कश्मीरी बाज़ार लगाने वाले लोगों पर भी हमला हुआ था और उनकी दुकानें बंद करवा दी गईं थीं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हरियाणा के अंबाला में एक ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों से उनके घरों में किराये पर रह रहे कश्मीरी छात्रों से मकान खाली करवाने के लिए कहा है।
कश्मीरियों पर हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कश्मीरी छात्रों के साथ जो कुछ हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। प्रधानमंत्री ने कहा था, 'हमारी लड़ाई आतंकवादियों और मानवता के दुश्मनों के ख़िलाफ़ है, हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीर और कश्मीरियों के ख़िलाफ़ नहीं।'
अपनी राय बतायें