loader

एसपीजी सुरक्षा हटाने पर हो रही राजनीति से किसे होगा फ़ायदा?

विशेष सुरक्षा समूह यानी एसपीजी सुरक्षा क़ानून में संशोधन में संसद के दोनों सदनों  का मंजूरी के बाद इस क़ानून के बदलाब पर सिर्फ़ राष्ट्रपति की मुहर लगना बाक़ी रह गया है। राष्ट्रपति की मुहर लगते ही एसपीजी सुरक्षा सिर्फ़ मौजूदा प्रधानमंत्री के लिए रह जाएगी। पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवार के सदस्यों के सदस्यों के लिए सरकार आगे चलकर अलग से क़ानून बनाएगी। यह क़ानून कैसा होगा और कब बनेगा, इस पर अभी तसवीर साफ़ नहीं है।

संसद में नोकझोंक

संसद में इस संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान दोनों सदनों में सरकार को विपक्ष के तीखे हमलों का सामना करना पड़ा। विपक्षी दलों ख़ास कर कांग्रेस ने इसे पूरी तरह राजनीति से प्रेरित क़रार दिया। कांग्रेस के सदस्यों का आरोप था कि सरकार केवल एक परिवार को एसपीजी सुरक्षा से वंचित करने के लिए यह संशोधन कर रही है। वहीं सत्ता पक्ष का दावा रहा कि संशोधन का मक़सद देश में वीआईपी संस्कृति को समाप्त करना तथा एसपीजी को और ज़्यादा प्रभावी बनाना है। सरकार का तर्क है कि ज़्यादा लोगों को एसपीजी सुरक्षा देने की वजह से इसकी गुणवत्ता से समझौता हो रहा है। लिहाज़ा इसे बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि इसका दायरा कम किया जाए।

देश से और खबरें
गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर आँकड़ों का हवाला देकर बताया कि सोनिया गाँधी, प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी ने कब और कितनी बार एसपीजी सुरक्षा नियमों की अनदेखी की।
बता दें कि संसद का मौजूदा शीतकालीन सत्र शुरु होने से कुछ दिन पहले ही मोदी सरकार ने एसपीजी सुरक्षा हटा दी थी। इसकी जगह इन्हें ज़ेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई है। सुरक्षा हटने पर सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी ने वर्षों से तैनात अपनी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को धन्यवाद दिया था। लेकिन प्रियंका गांधी ने इसे राजनीति से प्रेरित क़दम बताते हुए आरोप लगाया था कि मोदी सरकार उनके परिवार की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रिंयका गाँधी की यह आशंका पिछले दिनों तब सच साबित हुई जब उनके आवास पर सीआरपीएफ़ जवानों का तैनाती के बावजूद एक कार उनके घर में अंदर चली गई।

प्रियंका की सुरक्षा में चूक कैसे?

दरअसल 26 नवंबर को दोपहर बाद लगभग दो बजे एक काली स्कॉर्पियो आकर प्रियंका गाँधी के आवास पर आकर रुकी। उस वक़्त उनके दफ़्तर में बैठक चल रही थी। उनका एक सहयोगी बाहर आकर स्कॉर्पियो से उतरे लोगों से पूछा कि वे क्या चाहते हैं। कार से उतरे लोगों में दो पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा था। उन्होंने कहा कि वे प्रियंका गाँधी के साथ एक तसवीर खिंचवाना चाहते हैं। उस वक़्त प्रियंका गांधी अपने घर के लॉन में टहल रही थी। उन्होंने इन लोगों के साथ तस्वीर खिंचवाई। तस्वीर खिंचवाकर ये लोग वापिस चल गए। जाँच पड़ताल में पता चला है कि वो काली कार उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले के एक कांग्रेस नेता की थी जो ख़ास तौर से अपने परिवार को प्रियंका गाँधी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए ही लाया था।  

प्रियंका गाँधी के दफ़्तर के कर्मचारियों ने जब वहाँ तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से पूछा कि ये लोग अंदर कैसे आ गए, तो जवाब मिला कि आवास की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है।

आरोप-प्रत्यारोप!

इस पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया। हालांकि बाद में इस लापरवाही के लिए सीआरपीएफ़ के तीन जवानों को निलंबित किया गया है। इससे ज़ाहिर होता है कि गृह मंत्रालय ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। सरकार ने माना है कि कहीं न कहीं चूक हुई है। ऐसा चूक इन प्रियंका गांधी या फिर उनके परिवारों के अन्य सदस्यों के लिए घातक हो सकती है।

कांग्रेस इसे प्रियंका की सुरक्षा में चूक का मामला बता रही है। कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान भी यह मुद्दा उठाया गया था। सरकार कह रही है कि यह घटना सुरक्षा में चूक नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा लोकर सोनिया गाँधी परिवार की लापरवाही का जीता जागता सबूत है। 

कई भाजपा नेता सवाल उठा रहे हैं कि अगर कोई अनजान कार प्रियंका के घर मे घुस गई थी तो प्रिंयका ने अनजान लोगों के साथ फोटो सेशन क्यों किया। भाजपा की तरफ से कहा जा रहा है सोनिया गांधी और उनके परिवार को संविधान के दायरो में ही सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

राजनीतिक दाँव-पेच!

इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा के दो अलग-अलग और परस्पर विरोधी नज़रिए हो सकते हैं। मोदी सरकार और भाजपा उसे लेकर कांग्रेस पर सुरक्षा के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। उनका तर्क है कि कांग्रेस इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर प्रचारित करके सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। जबकि उसे अगर सुरक्षा की वाक़ई चिंता होती तो वो इसकी शिकायत सीधे गृह मंत्रालय में करती। एक बात साफ है कि सोनिया गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटने से देश भर में यह संदेश तो गया है कि अब इनकी सुरक्षा पहले जैसी चैक चौबंद नहीं रह गई है। इसीलिए कांग्रेस का नेता पुत्र बगैर किसी पूर्व सूचना के अपने परिवार को लेकर मेरठ से सीधा प्रियंका गाँधी के साथ फोटो खिंचवाने दिल्ली आ गया।

सोनिया गाँधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने से पहले गृह मंत्रालय की तरफ से कुछ मीडिया संस्थानों को आँकड़े उपलब्ध करवाकर बाक़ायदा ख़बर छपवाई गईं। इन ख़बरों में बताया गया कि विदेश दौरों पर सोनिया, राहुल और प्रियंका अक्सर बग़ैर एसपीजी सुरक्षा के ही जाते रहे हैं।

लीक जानकारियों से ख़तरा

इसके अलावा यह भी बताया गया कि देश मे किन-किन मौकों पर इन्होंने एसपीजी सुरक्षा नियमों की अनदेखी की। ऐसी संवेदनशील जानकारियाँ उन लोगों के हाथों पहुँच सकती हैं जो इन्हें नुक़सान पहुँचा सकते हैं। सरकारी की तरफ से ऐसी जानकारियाँ लीक करना इनकी सुरक्षा से के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है।

ग़ौरतलब है कि 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद एसपीजी का गठन हुआ। जब क़ानून बना तो प्रधानमंत्री और उनके परिवार को इसकी सुरक्षा के दायरे में लाया गया। 1989 में सरकार बदल गई। सबको पता था कि राजीव गांधी की जान को ख़तरा है। उनकी सुरक्षा के लिए सरकार से अनुरोध भी किया गया। लेकिन उनकी सुरक्षा नहीं बढाई गई। अंत में 1991 में राजीव गाँधी की हत्या हो गई। देश ने एक युवा नेतृत्व खो दिया। 1991 में नरसिंह राव के प्रधानमंत्री बनने के बाद इसमें पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवार को को भी एसपीजी सुरक्षा के दायरे में लाया गया। अब इसमें संशोधन करके पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को 5 साल ही यह सुरक्षा देने का प्रावधान किया गया है। वह भी उनके सरकार की तरफ़ से मिले आवास में रहने पर।

वक़्त की ज़रूरत?

मोदी सरकार इसे वक़्त की ज़रूरत बता रही है वहीं कांग्रेस का आरोप है कि उनकी अध्यक्ष के परिवार को एसपीजी की सुरक्षा से वंचित करने के लिए सरकार ने यह क़दम उठाया है। राज्यसभा में कांग्रेस के विवेक तनखा ने कहा, ‘इसे आप चाहें तो देश हित कहें... या फिर यह विपक्ष को खत्म करने की बात हो... यह संशोधन केवल एक ही परिवार को लक्ष्य कर लाया गया है। क्या यह विपक्ष की नेता की सुरक्षा छीनना नहीं है? ’तनखा ने कहा : 

कहीं ऐसा न हो कि इस परिवार के साथ एक और हादसा हो जाए और अगर ऐसा होता है तो इसके लिए कौन ज़िम्मेदार होगा? इसके लिए ज़िम्मेदार आप होंगे।’


विवेक तनखा, सांसद, कांग्रेस

प्रिंयका गाँधी के घर पर हुई सुरक्षा में लापरवाही विवेक तनखा की इस आशंका को मज़बूत करती है। इस लिए सरकार क नेताओं का सुरक्षा के प्रति ज़्यादा संवेदनशीलता दिखानी चाहिए वहीं नेताओं को भी अपनी सुरक्षा के प्रति चौकन्ना रहकर ऐसी कोई हरक़त नही करनी चाहिए जिससे उनकी जान को किसी भी तरह का ख़तरा हो।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
यूसुफ़ अंसारी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें