loader

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा कोरोना संक्रमित

पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और उसके अगले ही दिन मुख्य चुनाव आयुक्त। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके सहयोगी और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को भी कोरोना जाँच में पॉजिटिव पाया गया है। सुशील चंद्रा कुछ दिन पहले ही सुनील अरोड़ा के हटने के रिटायर करने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए गए थे। 

बता दें कि सोमवार को डॉक्टर मनमोहन सिंह को कोरोना संक्रमित पाया गया और उन्हें दिल्ली स्थित एम्स के ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया गया। 

खबरों में यह भी कहा गया है कि कुछ उप चुनाव आयुक्त भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उन्हें क्वरेन्टाइन कर दिया गया है। 

आइसोलेशन में

'हिन्दुस्तान' ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सुशील चंद्रा कोरोना संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में है, लेकिन वीडियो कॉल के जरिए संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं ताकि पश्चिम बंगाल में बचे हुए तीन चरण के मतदान संपन्न कराए जा सकें। 

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होने हैं। राज्य में 29 मार्च को पहले चरण का मतदान हुआ था। इस राज्य में आठ चरणों में चुनाव होने हैं, पाँच चरणों के मतदान कराए जा चुके हैं। 

सुशील चंद्रा को मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर पिछले सप्ताह ही नियुक्त किया गया था। वह 14 मई 2022 तक इस पद पर बने रहेंगे।

ख़ास ख़बरें

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर ऐसे समय आई है जब देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1 करोड़ 53 लाख से ज़्यादा हो गए हैं।

देश में इस समय 20 लाख 31 हज़ार 977 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1 लाख 31 हज़ार से ज़्यादा इस बीमारी से उबर चुके हैं। मरने वालों की संख्या 1,80,530 पहुँच गई है। अब तक 12,71,29,113 लोगों को टीका लगाया गया है।

chief election commissioner sushil chandra tests positive - Satya Hindi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के मामले सोमवार को एक दिन में 2.59 लाख आए और 1761 लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले ही रविवार को 24 घंटे में 2 लाख 73 हज़ार 810 पॉजिटिव केस आए थे और इस दौरान 1619 कोरोना मरीज़ों की मौत हुई थी।

नये संक्रमण के मामले भले ही कम दिख रहे हों, लेकिन ज़रूरी नहीं है कि मामले कम होने शुरू हो गए हों। ऐसा इसलिए कि सामान्य तौर पर हर सोमवार को संक्रमण के मामले हफ़्ते के अन्य दिनों के मुक़ाबले कम रिकॉर्ड होते रहे हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें