loader

CJI का सुझाव- सबरीमला पर आयोध्या सुनवाई का तरीक़ा अपनाएँ

सुप्रीम कोर्ट में सबरीमला पर सुनवाई तीन हफ़्ते में शुरू होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सबरीमला मंदिर और इससे जुड़े मुद्दे पर तय करने के लिए वकीलों को यह समय दिया है। कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों के वकील अब 17 जनवरी को बैठक करेंगे। 

बता दें कि सबरीमला मंदिर में 10 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक की महिलाओं के प्रवेश को लेकर विवाद है। मंदिर से जुड़े लोगों की मान्यता है कि इस उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश नहीं करना चाहिए। इसी को चुनौती देने पर पहले सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला दिया था कि महिलाओं के प्रवेश पर रोक नहीं लगाई जा सकती। इस मामले में ज़बरदस्त विवाद हुआ। राजनीतिक मुद्दा बना। फिर इस मामले में पुनर्विचार याचिका लगाई गई। पाँच जजों की बेंच ने पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए इस मामले को नौ जजों की बेंच के पास भेज दिया है। इस मामले में नौ जजों की बेंच को सुनवाई करनी है। 

ताज़ा ख़बरें

इसी मामले में आज यानी सोमवार को ही सुनवाई थी। मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे ने अयोध्या मुद्दे का ज़िक्र करते हुए वकीलों से कहा कि वे आपसे में उन मुद्दों को तय कर लें जिन पर जिरह करनी है। अयोध्या मामले की सुनवाई के मामले में वकीलों ने ऐसा ही किया था। सीजेआई बोबडे ने कहा कि अयोध्या मामले में वरिष्ठ वकील राजीव धवन और वैद्यनाथन ने बहुत शानदार काम किया था और हमें भी इसका अनुसरण करना चाहिए। 

मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश देने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए 50 से अधिक पुनर्विचार याचिकाएँ दाखिल की गई हैं। सोमवार को जैसे ही बेंच बैठी, मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे ने साफ़ कह दिया कि हम आज पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ़ सात सवालों पर सुनवाई करेंगे जिसे पाँच जजों की बेंच द्वारा 9 जजों की बेंच को रेफ़र किया गया है।

सम्बंधित खबरें
'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि बेंच इस पर विचार कर रही है कि उन सभी याचिकाओं की लिस्टिंग की जाए जिसमें मसजिद में मुसलिम महिलाओं की एंट्री, दाऊदी बोहरा समाज में महिलाओं का खतना, ग़ैर पारसी से शादी करने वाली पारसी महिलाओं को अग्यारी यानी फ़ायर प्लेस में प्रवेश से जुड़ी याचिकाएँ भी शामिल हैं। सीजेआई बोबडे ने कहा कि ऐसे सभी मामलों को व्यवस्थित करने के बाद इसे बेंच द्वारा सुना जाएगा। 
देश से और ख़बरें

अदालत ने पिछले साल नवंबर में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश और दाऊदी बोहरा समुदाय में महिलाओं के खतना सहित विभिन्न धार्मिक मुद्दों की फिर से जाँच करने के लिए एक बड़ी बेंच को कहा था।

पाँच न्यायाधीशों की बेंच ने 3: 2 के बँटे हुए फ़ैसले में कहा था कि समीक्षा याचिका पर फ़ैसला करने से पहले कुछ बड़े संवैधानिक सवालों का निपटारा किया जाना होगा। इसने इस तरह के सात सवाल तय किए थे और मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया।

बता दें कि अपने 2018 के सबरीमाला फ़ैसले में कोर्ट ने पूजा की समानता के अधिकार को बरकरार रखा। इसके बाद केरल में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। परंपरावादियों का मानना ​​है कि सबरीमाला में गर्भगृह में बच्चे पैदा करने वाली उम्र की महिलाओं का प्रवेश अपवित्र है क्योंकि भगवान अयप्पा, वहाँ स्थापित देवता ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें