loader

मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस का हल्लाबोल, ‘भारत बचाओ रैली’ में जुटे नेता

मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस शनिवार को दिल्ली में बड़ी रैली कर रही है। पार्टी ने इसे ‘भारत बचाओ रैली’ का नाम दिया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि रैली में देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हैं। कांग्रेस की कोशिश अर्थव्यवस्था की ख़राब हालत, बढ़ती बेरोज़गारी, किसानों की समस्याओं, महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार और नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर मोदी सरकार को घेरने की है। 
लोकसभा चुनाव में क़रारी शिकस्त मिलने के बाद एकदम सुस्त दिख रही कांग्रेस में महाराष्ट्र में सरकार में हिस्सेदारी मिलने और हरियाणा में उम्मीद से ज़्यादा सीटें मिलने के कारण कुछ जान आई है। झारखंड में भी वह अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बीजेपी को चुनौती देती दिख रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने पहुंचे हैं। 
ताज़ा ख़बरें

कांग्रेस ने ‘भारत बचाओ रैली’ से पहले अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर से पहले एक वीडियो भी शेयर किया है। ट्वीट में लिखा गया है कि आवाज़ उठाकर कदम बढ़ाओ, इन तानाशाहों से देश बचाओ। देश हमारी जान है और तिरंगा आन है, संघर्ष में पीछे छूटो ना, शक्ति ही पहचान है। वीडियो में अर्थव्यवस्था, किसानों की समस्याओं, महिलाओं पर अत्याचार सहित कई अन्य मुद्दों पर आवाज़ उठाने की बात कही गई है। 

पार्टी ने कहा है कि भारत के अलावा दुूनिया भर के कई देशों में भी प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी का कहना है कि इसके जरिये भारत को विभाजन, अहंकार और अक्षमता से बचाने का उसका संदेश दुनिया भर में फैलेगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा सहित कई वरिष्ठ नेता रैली में मौजूद हैं। 

देश से और ख़बरें

राहुल फिर बनेंगे अध्यक्ष?

‘भारत बचाओ रैली’ को लेकर रामलीला मैदान में राहुल गाँधी के बड़े-बड़े कटआटट लगाये गए हैं। बताया जा रहा है कि एक बार फिर राहुल गाँधी को कांग्रेस पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गाँधी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। वरिष्ठ नेताओं ने राहुल को मनाने की कोशिश की थी लेकिन वह नहीं माने थे और अंत में सोनिया गाँधी को ही कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में पार्टी की कमान संभालनी पड़ी थी। 

कहा जा रहा है कि ‘भारत बचाओ रैली’ के जरिये पार्टी के नेताओं की एक बार फिर राहुल गाँधी को प्रोजेक्ट करने की योजना है। इस रैली में कांग्रेस के बाक़ी फ्रंटल संगठनों के अलावा युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे और ये राहुल गाँधी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे। बीते कुछ दिनों में राहुल गाँधी सक्रिय दिखाई दिये हैं और उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में आयोजित कई कार्यक्रमों और झारखंड में चुनाव रैलियों में भाग लिया है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें