लोकसभा चुनाव में क़रारी शिकस्त मिलने के बाद एकदम सुस्त दिख रही कांग्रेस में महाराष्ट्र में सरकार में हिस्सेदारी मिलने और हरियाणा में उम्मीद से ज़्यादा सीटें मिलने के कारण कुछ जान आई है। झारखंड में भी वह अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बीजेपी को चुनौती देती दिख रही है।
कांग्रेस ने ‘भारत बचाओ रैली’ से पहले अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर से पहले एक वीडियो भी शेयर किया है। ट्वीट में लिखा गया है कि आवाज़ उठाकर कदम बढ़ाओ, इन तानाशाहों से देश बचाओ। देश हमारी जान है और तिरंगा आन है, संघर्ष में पीछे छूटो ना, शक्ति ही पहचान है। वीडियो में अर्थव्यवस्था, किसानों की समस्याओं, महिलाओं पर अत्याचार सहित कई अन्य मुद्दों पर आवाज़ उठाने की बात कही गई है।
आवाज़ उठाकर कदम बढ़ाओ,
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
इन तानाशाहों से देश बचाओ।
देश हमारी जान है और तिरंगा आन है,
संघर्ष में पीछे छूटो ना, शक्ति ही पहचान है।।#BharatBachaoRally pic.twitter.com/wyyLxap7WV
पार्टी ने कहा है कि भारत के अलावा दुूनिया भर के कई देशों में भी प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी का कहना है कि इसके जरिये भारत को विभाजन, अहंकार और अक्षमता से बचाने का उसका संदेश दुनिया भर में फैलेगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा सहित कई वरिष्ठ नेता रैली में मौजूद हैं।
राहुल फिर बनेंगे अध्यक्ष?
‘भारत बचाओ रैली’ को लेकर रामलीला मैदान में राहुल गाँधी के बड़े-बड़े कटआटट लगाये गए हैं। बताया जा रहा है कि एक बार फिर राहुल गाँधी को कांग्रेस पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गाँधी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। वरिष्ठ नेताओं ने राहुल को मनाने की कोशिश की थी लेकिन वह नहीं माने थे और अंत में सोनिया गाँधी को ही कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में पार्टी की कमान संभालनी पड़ी थी।
कहा जा रहा है कि ‘भारत बचाओ रैली’ के जरिये पार्टी के नेताओं की एक बार फिर राहुल गाँधी को प्रोजेक्ट करने की योजना है। इस रैली में कांग्रेस के बाक़ी फ्रंटल संगठनों के अलावा युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे और ये राहुल गाँधी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे। बीते कुछ दिनों में राहुल गाँधी सक्रिय दिखाई दिये हैं और उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में आयोजित कई कार्यक्रमों और झारखंड में चुनाव रैलियों में भाग लिया है।
अपनी राय बतायें