loader

राम मंदिर निर्माण : दूसरी कड़ी : कैसे 'प्रकट' हुए थे रामलला?

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 5 अगस्त से शुरू होगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे। क्यों यह मामला लंबे समय तक विवादित रहा? इसमें हिन्दू और मुसलिम पक्षों की क्या राय थी? इन तमाम मुद्दों पर सत्य हिन्दी पेश कर रहा है विशेष श्रृंखला। दूसरी कड़ी में पढ़ें, कितना सच है इस दावे में कि 1949 में दिसंबर की एक रात राम लला प्रकट हो गए। 
प्रमोद मल्लिक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुड़े संगठन भले ही यह दावा करें कि रामलला स्वयं बाबरी मसजिद में प्रकट हुए थे, सच यह है कि 22 दिसंबर 1949 की रात को 5 लोगों ने एक साज़िश के तहत मसजिद के अंदर घुस कर मूर्तियाँ रख दी थीं।  

क्या हुआ था उस रात? 

अयोध्या में 22 दिसंबर की रात घुप अंधेरे में 5 लोग सरयू नदी के किनारे जमा हुए। अलग-अलग पृष्ठभूमि और इलाक़े के इन लोगों में एक ही समानता थी कि वे एक बड़ी साज़िश का हिस्सा थे और गुपचुप एक काम को अंजाम देने आए थे।  ये थे गोरक्ष पीठ के महंत दिग्विजय नाथ, देवरिया के अहिन्दीभाषी संत बाबा राघवदास, निर्मोही अखाड़ा के बाबा अभिराम दास, दिगंबर अखाड़ा के रामचंद्र परमहंस और गीता प्रेस, गोरखपुर के संस्थापक हनुमान प्रसाद पोद्दार उर्फ़ ‘भाई जी’। 

क्या था टोकरी में?

ये लोग सरयू तट पर उस जगह जमा हुए, जिसके बारे में मान्यता है कि राम ने जल समाधि ली थी। कड़कड़ाती ठंड के बीच घुप अंधेरे में इन लोगों ने सरयू में स्नान किया। पोद्दार अपने साथ राम के बचपन की एक मूर्ति ले गए थे। 
सरयू में स्नान करने के बाद पाँचों लोगों ने नए कपड़े पहने, रामलला की मूर्ति की पूजा की और उसे बाँस की एक टोकरी में रख कपड़े से ढँक दिया। बाबा अभिराम दास ने टोकरी सिर पर उठा ली और पाँचों लोग आगे बढ़े। रामचंद्र परमहंस के हाथ में ताँबे का एक कलश था, जिसमें सरयू का पानी भरा हुआ था।
वे रामधुन गाते हुए हनुमान गढ़ी की ओर कूच कर गए। हनमान गढ़ी से राम जन्मभूमि या बाबरी मसजिद क़रीब एक किलोमीटर दूर है। यह इलाक़ा पूरी तरह सुनसान था - उन दिनों वहाँ कोई मंदिर नहीं था। इन लोगों के हाथ में लालटेन थी, जो उस काली रात में उन्हें रोशनी दिखा रही थी।

मसजिद में बेरोकटोक प्रवेश

राम जन्मभूमि पर 9 दिनों तक चलने वाला अखंड कीर्तन हो रहा था। आज यज्ञ हवन का दिन था। वहाँ कांस्टेबल शेर सिंह ड्यूटी पर थे। वह अभिराम दास को जानते थे। उन्होंने ताला खोल दिया और 7-8 साधु अंदर दाख़िल हो गए। 

Did Ram Lalla really appear in Babari Masjid at Ayodhya? - Satya Hindi

मुअज्जिन की पिटाई

मसजिद के अंदर मुहम्मद इसमाइल थे। वे मुअज़्ज़िन थे। मुअज़्ज़िन का काम अज़ान देना होता है। इस मसजिद में नमाज़ नहीं पढ़ी जाती थी, लिहाज़ा अज़ान भी नहीं होती थी। पर मुहम्मद इसमाइल मसजिद की देखभाल करते थे। उन्होंने देखा कि अभिराम दास के हाथ में मूर्तियाँ हैं तो उन्हें रोकने की कोशिश की। अभिराम दस हट्ठे-कट्ठे थे, कुश्ती के मँझे हुए खिलाड़ी थे, ताक़तवर थे। उन्होंने ख़ुद को इस्माइल से छुड़ाया। इसके बाद सभी साधुओं ने इस्माइल को पकड़ कर पीटा। इस्माइल ने ख़ुद को किसी तरह छुड़ाया और मसजिद से भाग गए। 
साधु-संतों ने बाबरी मसजिद के फ़र्श को सरयू के पानी से धोया, लकड़ी का सिंहासन रख उस पर चाँदी का छोटा सिंहासन रखा। उस पर कपड़ा बिछा कर रामलला को रख दिया गया और मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई। पूजा-अर्चना शुरू हो गई। इस तरह रामलला मसजिद में 'प्रकट' हो गए।

सोया रहा सिपाही

शेर सिंह की ड्यूटी तो 12 बजे ही ख़त्म होती थी, पर वह 1 बजे तक डटे रहे। रामलला की प्रतिमा रखे जाने और पूजा शुरू होने के बाद उन्होंने अपने साथी कॉस्टेबल बरकत अली को सोते से जगाया।
Did Ram Lalla really appear in Babari Masjid at Ayodhya? - Satya Hindi

'प्रकट' हुए रामलला 

बरकत अली जगमग रोशनी में सिंहासन, उस पर रखी राम मूर्ति और चल रही पूजा अर्चना से आश्चर्य में पड़ गए। पर तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी। वह ख़ुद सोए रहे, समय से ड्यूटी पर नहीं पहुँचे और उनकी ग़ैर-मौजूदगी में सबकुछ हो गया। लिहाज़ा, नौकरी बचाने के लिए उन्होंने वही कहा, जो उन्हें कहने को कहा गया। उन्होंने बताया कि किस तरह यकायक तेज़ रोशनी के बीच रामलला प्रकट हो गए।
(यह लेख पत्रकार हेमंत शर्मा की पुस्तक 'युद्ध में अयोध्या' में छपी सामग्री पर आधारित है।)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
प्रमोद मल्लिक

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें