loader

फ़ेसबुक को दिल्ली विधानसभा के पैनल के सामने पेश होना होगा: कोर्ट

दिल्ली में पिछले साल हुए दंगों की जांच के मामले में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फ़ेसबुक को दिल्ली विधानसभा के पैनल के सामने पेश होना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को दिए अपने आदेश में यह बात कही। अदालत ने यह भी कहा कि फ़ेसबुक को क़ानून और व्यवस्था से जुड़े मुद्दों जवाब देने के लिए मज़बूर नहीं किया जा सकता क्योंकि इन्हें देखना केंद्र सरकार का काम है। 

अदालत ने अपने फ़ैसले में कहा कि दिल्ली विधानसभा के पैनल को शांति और सौहार्द्र से जुड़े किसी भी मामले में जानकारी लेने का हक़ है लेकिन उसे इस बात का ध्यान रखना होगा कि केंद्रीय नियमों के अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण न हो। 

ताज़ा ख़बरें
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले साल 23 फरवरी को दंगे शुरू हुए थे और ये तीन दिन तक चले थे। इस दौरान यह इलाक़ा बुरी तरह अशांत रहा था और दंगाइयों ने वाहनों और दुकानों में आग लगा दी थी। जाफराबाद, वेलकम, सीलमपुर, भजनपुरा, गोकलपुरी और न्यू उस्मानपुर आदि इलाक़ों में फैल गए इस दंगे में 53 लोगों की मौत हुई थी और 581 लोग घायल हो गए थे। 

जस्टिस संजय किशन कौल, दिनेश माहेश्वरी और हृषिकेश रॉय की तीन जजों की बेंच ने फेसबुक की भारत यूनिट के वाइस प्रेसीडेंट अजीत मोहन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद यह फ़ैसला सुनाया। अजीत मोहन ने उन्हें दिल्ली विधानसभा के पैनल के द्वारा नोटिस दिए जाने को चुनौती दी थी। यह पैनल दिल्ली दंगों की जांच कर रहा है। 

अजीत मोहन ने सुनवाई के दौरान अपनी दलील में कहा कि पैनल उन्हें उसके सामने पेश होने के लिए मज़बूर नहीं कर सकता। उन्होंने इस बात को भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में व्यवस्था बनाने का जिम्मा केंद्र सरकार के पास है। 

अदालत ने अपने फ़ैसले में कुछ अहम बातें कहीं। जैसे- दिल्ली विधानसभा का पैनल अभियोजन एजेंसी की भूमिका नहीं निभा सकता है और वह चार्जशीट दाख़िल करने का निर्देश नहीं दे सकता है। 

देश से और ख़बरें

पैनल का कहना है कि दिल्ली दंगों के दौरान कुछ लोगों ने फ़ेसबुक पर आपत्तिजनक, भड़काऊ और नफ़रत फैलाने वाली पोस्ट डालीं, जिससे दिल्ली में दंगा भड़का था लेकिन फ़ेसबुक ने उन्हें नहीं हटाया।

पिछले साल जब इस पैनल ने फ़ेसबुक इंडिया के शीर्ष अफ़सरों को नोटिस भेज कर बुलाया था तो उन्होंने आने से इनकार कर दिया था और कहा था कि यह मामला केंद्र के तहत आता है और वह संसद की एक समिति के सामने पहले ही पेश हो चुके हैं।

Facebook ajit mohan petition in Supreme Court - Satya Hindi

अदालत ने कहा कि पैनल की ओर से फ़ेसबुक को सह अभियुक्त बनाने वाला दिया गया बयान इसके अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात है। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि इस तरह के बयान जांच की निष्पक्षता को बनाए रखने में शायद ही मदद कर सकें। 

सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया कि अजीत मोहन एक संसदीय पैनल के सामने भी पेश हो चुके हैं। जबकि केंद्र सरकार ने अजीत मोहन की बातों का समर्थन किया और कहा कि राज्य की विधानसभा के पास ऐसी कोई ताक़त नहीं है कि वह नोटिस जारी कर सके और सूचना प्रौद्योगिकी और बिचौलियों से संबंधित कानून संसद के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। 

फ़ैसले में अदालत ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स की पहुंच और लोगों को प्रभावित करने की इनकी क्षमता का भी जिक्र किया है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें